चंदौली में वित्तिय अनियमितता पड़ी भारी, पांच प्रधानों और सेक्रेटरी के खिलाफ डीपीआरओ ने मुकदमा दर्ज कराने का दिया निर्देश



जावेद अंसारी

चंदौली। सरकारी धन का दुरुपयोग के मामले में नौगढ़ के पांच प्रधान व सेक्रेटरी इन दिनों प्रशासनिक राडार पर है। डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे ने नौगढ़ ब्लाक के गंगापुर, मझगांवा, मलेवर, बसौली, बरबसपुर ग्राम पंचायत के निधि-6 के खाते की स्टेटमेंट निकलवाने के बाद एफआईआर दर्ज करने का निर्देश एडीओ पंचायत नौगढ़ को दिया है। वहीं डीएम नवनीत सिंह चहल ने  शहाबगंज ब्लाक के मालदह ग्राम प्रधान का वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार सीज कर दिया। गांव में विकास कार्यों के संपादन व निगरानी के लिए पंचायत सदस्यों की समिति गठित कर दी गई है।

नौगढ़ ब्लाक के पांच प्रधानों पर आरोप है कि शौचालयों की कुल 1.28 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि का अपव्यय किया। प्रारंभिक जांच में इसकी पुष्टि भी हो चुकी है। गंगापुर प्रधान फूलगेन पर 16.44 लाख, मझगांवा की प्रधान रूपा देवी पर 52.32 लाख, मलेवर प्रधान किरन देवी पर 22.44 लाख, बसौली प्रधान प्रियंका पर 15.24 लाख व बरबसपुर की प्रधान शबनम पर शौचालय के 22.44 लाख रुपये गबन की पुष्टि हुई है। ग्रामीणों की शिकायत पर पंचायती राज विभाग ने शौचालयों की जांच कराई थी। जांच में लाभार्थियों के शौचालय अधूरे पाए गए। आरोप है कि ग्राम प्रधान व सचिव ने मिलीभगत कर ग्राम निधि-6 के खाते में भेजा गया पैसा भी गलत तरीके से निकाल लिया है। डीपीआरओ ने एडीओ पंचायत नौगढ़ प्रेमचंद को ग्राम पंचायत के खातों का स्टेटमेंट निकालकर प्रधानों व सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया है। उधर, मालदह गांव में शौचालय निर्माण समेत विकास कार्यों में अनियमितता पाए जाने पर ग्राम प्रधान निर्मला देवी का वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार सीज कर दिया गया है। इस मामले की जांच के लिए डीआइओएस, अर्थ एवं संख्याधिकारी व एक्सईएन लोक निर्माण को जिम्मेदारी सौंपी है। प्रशासनिक कार्यवाही से भ्रष्टाचार में लिप्त प्रधानों व सचिवों में खलबली मची है।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार