बिहार में लगातार बदल रहे समीकरणों के बीच भाजपा के कई बड़े नेता नीतीश के घर पहुंचे, आरजेडी ने लगाये यह आरोप



जनसंदेश न्यूज़

बिहार। बिहार विधानसभा की 243 पर चल रही गिनती के बीच कई सीटों पर परिणाम आ चुके है। लेकिन अभी भी प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी यह संस्पेस बना हुआ है। आलम यह है कि एनडीए और महागठबंधन के बीच एक-एक सीट को लेकर कांटे की टक्कर हो रही है। दोनों के बीच फासला बेहद कम है और ऐसे में कोई नहीं जानता कि आखिरी नतीजे किसके पक्ष में होंगे? समीकरण पल-पल बदल रहे हैं। 

इस बीच डिप्टी सीएम सुशील मोदी, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव सहित बिहार भाजपा के कई बड़े नेता सीएम नीतीश कुमार के घर पहुंचे हैं। लेकिन भाजपा नेताओं के सीएम नीतीश के घर पहुंचने की सूचना मिलते ही राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) भी अलर्ट मोड में आ गई है। पटना में मीडिया के सामने आए मनोज झा ने आरोप लगाया कि प्रशासन कई सीटों पर जानबूझकर नतीजे घोषित नहीं कर रहा या उनके जीते हुए उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट नहीं दे रहा।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा