पिकप ने मासूम को रौंदा, पिता के सामने ही दर्दनाक मौत
बरहज,देवरिया। पिता के साथ खेत जा रहे मासूम को माल वाहन ने सड़क पार करते वक्त रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना बरहज ब्लॉक मुख्यालय के समीप ईदगाह सलेमपुर सड़क मार्ग की है। पुराना बरहज वार्ड संख्या 3 के अशोक कन्नौजिया बुधवार की सुबह अपने घर से खेत जाने निकले। उनके पीछे उनका 2 वर्षीय पुत्र सुमित भी निकल पड़ा। दोनों ईदगाह के पास सड़क पर ज्यों ही पहुंचे, अचानक सुमित सड़क को पार करना चाहा कि सामने से आ रहे पिकप वाहन का शिकार हो गया। जिससे उसकी सड़क पर ही दर्दनाक मौत हो गई। अपने आंखों के सामने बेटे की दर्दनाक मौत देख अशोक भी बदहवास होकर बेहोश हो गए। घटना के बाद मौके पर वाहन छोड़ चालक फरार हो गया। मृतक सुमित अपने तीन भाईयों में छोटा था। एक वर्ष पहले उसकी मां की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
