एकदिनी महिला एसओ ने महिला सुरक्षा के दिए टिप्स

मिशन-शक्ति के तहत लोहता थानाध्यक्ष बनी 21 वर्षीय छात्रा अर्चना तिवारी



जनसंदेश न्यूज़

वाराणसी। अपने ही बहू की जमीन पर कब्जा करने पहुंचे ससुर को लोहता थाना की महिला एसओ अर्चना तिवारी ने शुक्रवार को कार्रवाई का आश्वासन दिया। मौका था ‘मिशन-शक्ति’ के तहत एकदिनी थाना प्रभारी का। लोहता क्षेत्र के भीटारी गांव निवासी धर्मराज तिवारी की बेटी अर्चना ने विश्व बालिका दिवस के अवसर पर सुबह लोहता थाने पहुंचकर थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह से एक दिन के लिए चार्ज लिया। तत्पश्चात उन्होंने थाना परिसर का भ्रमण किया। एसएसपी के निर्देश पर उक्त आयोजन किया गया था।

क्षेत्रधिकारी सदर ने बुके देकर सम्मानित किया

बतादें, थाना परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अर्चना तिवारी ने फरियादियों का प्रार्थना पत्र पढ़कर तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके बाद अर्चना थानाध्यक्ष की गाड़ी में सिपाहियों के साथ थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में गश्त पर निकलीं। इस दौरान अर्चना ने महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा को लेकर विभिन्न टिप्स दिए। मिशन-शक्ति का उद्देश्य दूरस्थ क्षेत्र की बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करना है।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो