कंटेनर की चपेट में आने से खलासी की मौत

 



हरहुआ। बड़ागांव थाना क्षेत्र के कोइराजपुर में मंगलवार को दर्दनाक घटना घटी। यहां चालक को साइड बताने दौरान खलासी कंटेनर की चपेट में आया गया। गंभीर रूप से घायल खलासी को पीएचसी लाया गया यहां से उसे मंडलीय अस्पताल भेजा गया, लेकिन उसकी जान नहीं बची। चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जिला मैनपुरी कुर्रा थाना क्षेत्र निवासी  विपेंद्र अपने मैसेरे भाई पवन जो कंटेनर का चालक है उसके साथ आया था।

मंगलवार को सुबह में कंटेनर में चाय पत्ती लोड करके कोइराजपुर पहुंचे। कोइराजपुर स्थित गोदाम में जगह होने के चलते कंटेनर सीधे मुंह गोदाम में नहीं जा सकता था, जिसके चलते उसे बैक करके गोदाम में ले जाया जा रहा था, रास्ता बताने के लिए विपेंद्र कंटेनर के पीछे खड़ा था उसी दौरान बैक करते समय गेट और कंटेनर से दबकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। साइड शीशा में देखने के बाद चालक तत्काल कंटेनर आगे बढ़ाया और गेट खोल कर तुरंत विपेंद्र के पास पहुंचा।   इधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल करने के साथ ही मृतक के घरवालों को सूचना देने में जुटी है। पुलिस की पूछताछ में पवन ने बताया कि गाड़ी अशोक नाम का कोई व्यक्ति चला रहा था जबकि वह गाड़ी में बैठा था। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो घटना के बाद वहां पवन और विपेंद्र के अलावा वहां कोई नहीं था।

Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार