आस्था या अंधविश्वास : पूर्वांचल की एक ऐसी गोवर्धन पूजा, जहां पुजारी खौलते दूध से स्नान कर आग में बैठ करते हैं पूजा
शशिकांत चौबे
सोनभद्र। मारकुंडी घाटी में ऐतिहासिक वीर लोरिक पत्थर परिसर में सोमवार को धूमधाम से गोवर्धन पूजा का आयोजन हुआ। पतिवाह बाबा राजेंद्र यादव ने खौलते दूध से स्नान कर व आग में बैठकर पूजा को संपन्न कराते हुए वर्ष फल बताया। इस दौरान लोग वीर लोरिक के जयकारे लगाते रहे। गोवर्धन पूजा के अवसर पर गोवर्धन पूजा समिति द्वारा अनोखी परंपरा का आयोजन किया जाता है।
मुख्यालय से लगभग दस किलोमीटर की दूरी पर स्थित मारकुंडी घाटी के वीर लोरिक स्थल के समीप गोवर्धन पूजा का आयोजन किया जाता है, जहां बृहद रूप से मनाई जाने वाली इस पूजा में कई मटकों में दूध भरा होता है और उसको आग की काठी पर रख दिया जाता है, जहां एक पुजारी पूजा में न सिर्फ शामिल होता है बल्कि खौलते दूध से स्नान भी करता है। इसके अलावा हवन कुंड में अपने सिर और शरीर को झोंक देता है। यह देखकर वहां पर मौजूद अन्य श्रद्धालु आश्चर्यचकित रह जाते हैं।
बाबा के इस कारनामे को भक्ति मान लेते हैं, इस पूजा के दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भी उपस्थित होते हैं और यह भीड़ तब तक रहती है जब तक पूजा समाप्त नहीं हो जाती। अंत में पूजा का प्रसाद लेने के लिए भी श्रद्धालुओं को जद्दोजहद करनी होती है। मीडिया से बातचीत में पतिवाह बाबा राजेन्द्र यादव ने बताया कि गर्म दूध से स्नान करने पर उनके शरीर पर कोई असर नहीं होता क्योंकि जहां शक्ति है वहां भक्ति होती है।
वही मीडिया ने जब कोरोना की वैक्सीन को लेकर पुजारी ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन अगले वर्ष के दूसरे माह में आ सकती है और यह वैक्सीन भारत की ना होकर बाहर से ही आएगी। गोवर्धन पूजा समिति के अध्यक्ष तेजधारी यादव, उपाध्यक्ष गोविंद यादव व महामंत्री रोशन लाल यादव ने आए अतिथियों का आभार प्रकट किया।
पूजा में सपा जिलाध्यक्ष विजय यादव, देव चरण सिंह यादव, सईद कुरैशी, राजू पाल, अमरनाथ यादव, परमेश्वर यादव, विजय शंकर यादव समेत तमाम लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन दयाराम यादव ने किया।