बदमाशों ने गोली मारकर की कारोबारी की हत्या, चक्काजाम, सात लोगों पर मुकदमा दर्ज





रोशन जायसवाल

नगरा/बलिया। नगरा-गड़वार मार्ग पर बछईपुर चट्टी के समीप शनिवार की तड़के बाइक सवार बदमाशों ने टहलने निकले सराया बगडौरा निवासी गिट्टी बालू कारोबारी 50 वर्षीय हिरामन यादव की गोली मार कर हत्या कर दी। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने नगरा-गड़वार मार्ग पर ढाई घंटे तक शव रखकर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीत किया है।

नगरा थाना क्षेत्र के सरया बगडौरा निवासी हिरामन यादव की बछईपुर चट्टी के पास गिट्टी बालू की दुकान है। हिरामन यादव रोज की भांति शनिवार की सुबह नगरा-गड़वार मार्ग पर टहलने निकले थे। अभी वह सुल्तानपुर मोड़ से सौ मीटर पूरब गए थे कि पहले से घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने असलहे से उनके पेट में गोली मार दी। इससे वह सड़क पर ही गिर कर छटपटाने लगे। फिर बदमाशों ने सिर में गोली मार दी। इससे घटना स्थल पर ही हिरामन की मौत हो गई। 



गोली मारने के बाद बदमाश बाइक से फरार हो गए। घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। आक्रोशित ग्रामीण शव के साथ नगरा-गड़वार मार्ग पर जाम कर दिये। इसके चलते सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर पुलिस के आला अफसर भी पहुंच गए। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ के आश्वासन पर ग्रामीणों ने ढाई घंटे बाद जाम समाप्त किया। उधर, मृतक के पुत्र सिंटू यादव की तहरीर पर पुलिस ने सात लोगो के खिलाफ मुकदमा पंजीत करने के बाद एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार