चेयरमैन ने कॉन्फ्रेंस कर ईओ पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, ईओ ने आरोपों को नकारा



महर्षि सेठ

जफराबाद/जौनपुर। नगर पंचायत चेयरमैन प्रमोद कुमार बरनवाल ने शुक्रवार की नगर पंचायत कार्यालय में स्थित अपने कक्ष में एक प्रेसवार्ता में अधिशासी अधिकारी पर कई गंम्भीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा की ईओ सभासदों पर दबाव बनाकर राजनीति कर रहे हैं। यहां सब मनमाना घरजाना चल रहा है। हमारे लिखित आदेश को भी दरकिनार किया जा रहा है।  

बरनवाल ने कहा कि आउटसोर्सिंग के 29 कर्मचारियों में  से चार कर्मचारियों को मैंने लिख कर दिया था कि निकाल दिया जाय। बाकी का मानदेय दीपावली तक कर दिया जाय। उसके बाद आउटसोर्सिंग के ठेकेदार हरिनाथ यादव ने कहाकि मैंने 29 कर्मचारियों को कार्य हेतु दिया है। मुझे 29 कर्मियों का मानदेय चाहिए। इसके अलावा चैयरमैन ने कहा कि मेरे कहने के बाद भी अभी ऑनलाइन तथा जेमपोर्टल से निविदाएं नही मंगाई जा रही हैं। 

उन्होंने ठेकेदार हरिनाथ यादव का टेंडर रद करने को कहा। उन्होंने ईओ ओर सभासदों से मिलकर राजनीति झरने का भी आरोप लगाया। इसके बाद जब उक्त आरोपों को लेकर मीडिया के लोगों ने ईओ आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि हरिनाथ यादव के फर्म का टेंडर हुआ था वह कई वर्षों से आउटसोर्सिंग के ठेकेदार है। टेंडर अपर जिला अधिकारी द्वारा खोला गया था। चैयरमैन की शिकायत की जानकारी मैंने जिलाधिकारी तक पहुंचा दिया था। 

मैंने चैयरमैन को बता दिया था कि टेंडर पूरे कानूनी प्रक्रिया से हुआ है। मेरे पास उसे रद करने का अधिकार नही है। साथ ही ईओ ने बताया कि जिन चार कर्मचारियों को चैयरमैन द्वारा निकालने की बात कही गयी है। उनको नगर पंचायत के छह सभासदों ने लिखित में लिख कर दिया है कि कोरोना काल में उक्त कर्मियों द्वारा बेहतर काम किया गया था। उनको नही निकाला जाय। मैंने जितने भी कार्य किये है वे शासन के आदेशानुसार किये है। पत्रकारों द्वारा नगर पंचायत में बनाये गए सामुदायिक शौचालयो के बन्द रहने की बात पूछी गई तो उन्होंने कहा दीपावली बाद सब शुरू हो जाएंगे।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार