अनियंत्रित बोलेरो ने एक के बाद एक तीन बाइक सवारों को मारी टक्कर, तीन की मौत, चार गंभीर, मचा कोहराम



संजय दुबे

मीरजापुर। राजगढ़ चौकी क्षेत्र के मीरजापुर-सोनभद्र मुख्य मार्ग पर सोमवार की रात्रि में से ओवरटेक करते समय बोलेरो की चपेट में आने से तीन बाइकों पर अलग-अलग सात लोग सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें से दो लोगों की ट्रामा सेंटर पहुंचते ही मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय चौकी क्षेत्र के मीरजापुर-सोनभद्र मुख्य मार्ग पर ददरा बाजार के समीप कर्बला के पास सोमवार की रात्रि में 8रू30 बजे के लगभग सोनभद्र से मीरजापुर की तरफ तेज रफ्तार से जा रही बोलेरो से ट्रक को ओवरटेक करते समय सड़क के किनारे जा रहे तीन अलग-अलग बाइकों पर सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना इतना भंयकर था कि घायल होते हुए घटनास्थल से चीख-पुकार की आवाज आने लगी। रोने-बिलखने की आवाज सुनते ही घटनास्थल पर स्थानीय लोगों का जमावड़ा हो गया। 

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ लाया गया।  जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद संदीप पटेल 25 वर्ष पुत्र राजकुमार निवासी ददरा, थाना मड़िहान, दीपक केसरी 22 वर्ष पुत्र लाल बहादुर केसरी नदिहार, थाना मड़िहान, राजेश कुमार 35 वर्ष पुत्र बिहारी निवासी कलवारी, थाना मड़िहान, जितेंद्र 25 वर्ष पुत्र रामचंद्र निवासी भोज, जनपद चंदौली, मनोज 30 वर्ष पुत्र बेचन निवासी धौरहां, थाना मड़िहान,ओमप्रकाश 30 वर्ष पुत्र मुराहु निवासी भोज, जनपद चंदौली तथा तारा 35 वर्ष पत्नी राजेंद्र निवासी कलवारी,थाना मड़िहान को चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए सभी घायलों को ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। 

जहां पर पहुंचते ही सोमवार की रात्रि में ही लगभग 10.30 बजे संदीप पटेल तथा जितेंद्र को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं मनोज का इलाज के दौरान मंगलवार को दोपहर मैं मौत हो गई। शेष चारों घायलों की हालत समाचार लिखे जाने तक चिंताजनक बताई जा रही थी। पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेते हुए परिजनों को सूचित करते हुए पंचनामा कर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया गया। तीनों युवकों की असामयिक मौत से परिवार में कोहराम मच गया। समाचार लिखे जाने तक बोलेरो चालक सहित पुलिस के कब्जे से बाहर बताई जा रही है। 




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार