जीप और टैंपों की टक्कर में जीप चालक की दर्दनाक मौत



रोशन जायसवाल

दुबहर/बलिया। स्थानीय थाना अंतर्गत एनएच-31 स्थित मिश्र के छपरा चट्टी पर गुरुवार की तड़के कमांडर जीप एवं विक्रम टेंपो की टक्कर में कमांडर जीप चालक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे दुबहड़ थाना के उपनिरीक्षक हरिशंकर मिश्रा ने गंभीर रूप से घायल जीप चालक को जिला चिकित्सालय भेजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाते ही परिजनों सहित गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

जानकारी के अनुसार घोड़हरा निवासी दद्दन यादव (45) पुत्र रामदेव यादव प्रतिदिन की भांति अखबार का बंडल लादकर कमांडर जीप चलाकर बैरिया की तरफ जा रहा था। अभी वह दुबहड़ थाना से पूरब मिश्र के छपरा चट्टी पर ही पहुंचा था कि हल्दी की तरफ से बलिया आ रही टेंपो ने जोरदार टक्कर मार दिया। इसके कारण जीप और टेंपो दोनों ही असंतुलित होकर एनएच-31 के उत्तर और दक्षिण गड्ढे में पलट गई। दुर्घटना में घायल दद्दन यादव को पुलिस ने जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना में कई अन्य यात्री भी घायल हुए है, जो अपने-अपने स्तर से स्थानीय क्षेत्र के चिकित्सकों से इलाज कराकर घर चले गए। मृतक के दो नाबालिग पुत्र एवं एक पुत्री हैं। मृतक दद्दन यादव ही घर का एकमात्र कमाऊ  पूत था।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा