मजबूत राष्ट्र निर्माण हेतु किशोरियों के पोषण का रखा जाये पूरा ध्यान-श्रुति नागवंशी

दांदुपुर में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण जागरूकता मेला का आयोजन



जनसंदेश न्यूज़

वाराणसी। मानवाधिकार जननिगरानी समिति, जनमित्र न्यास, सावित्री बाई फुले महिला पंचायत, माडल प्राइमरी स्कूल, दांदुपुर, हरहुआ और टाटा ट्रस्ट्स के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण जागरूकता मेला का आयोजन हुआ। जिले के हरहुआ ब्लाक के दांदुपुर ग्राम स्थित अम्बेडकर पार्क में आयोजित इस मेला में महिलाओं के पोषण व स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर जागरूक किया गया।

संस्था कि मैनेजिंग ट्रस्टी श्रुति नागवंशी ने किशोरियों व महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज की किशोरी कल कि जननी है अतः हम सभी को उनके पोषण एवं स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा, जिससे वों मजबूत राष्ट्र निर्माता बने। कहा कि किशोरावस्था में कई प्रकार के बदलाव किशोर एवं किशोरियों के शरीर में आते हैं, जिनके बारे में झिझक के कारण किसी से पूछ नही पाते हैं। चुकीं किशोरियों के शरीर में विशेष प्रकार कि प्रक्रिया की शुरुआत होती जिसे माहवारी या मासिक चक्र कहते हैं। जिसका उनके शरीर पर गहरा असर पड़ता है। 

परिणामस्वरूप वे एनीमिया, संक्रमण से जूझती रहती हैं, लेकिन परिवार इन मुद्दों को गम्भीरता से नही लेता है। लैंगिक विषमता के उनकी पोषण सम्बंधी जरूरतें भी शरीर कि आवश्यकता अनुसार पूरा नही हो पाता है। ऐसे में उनके स्वास्थ्य एवं पोषण कि देखभाल करना हम वयस्कों का कर्तव्य एवं किशोरियों बुनियादी अधिकार है। 



राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक शैलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि स्वस्थ्य मानव शरीर में ही स्वस्थ्य मष्तिष्क का विकास होता है, इसलिए शिक्षा के साथ साथ हमें अपने बच्चो के स्वस्थ्य एवं पोषण पर भी विशेष ध्यान रखने की जरुरत है। कहा कि अभी कोरोना काल चल रहा है। इससे बच्चों की नियमित पढाई में बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है, इसलिए हम लोगों ने प्रयास करके सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थोड़े-थोड़े बच्चो के समूह को शिक्षित किया जाये। 

इस मेले में बच्चो को मोबाइल पुस्तकालय का स्टाल लगाकर उसमें विभिन्न किताबें बच्चों से सम्बंधित रंग बिरंगी किताबें रखी गयी। जिससे किताबों के प्रति बच्चों का आकर्षण व ध्यान केन्द्रित करने हेतु लाईब्रेरी सम्बंधित विभिन्न गतिविधियां कार्यकर्ताओं द्वारा संचालित की गयी।

इस मेले में प्रमुख रूप से माडल प्राइमरी स्कूल दांदुपुर के अध्यापकगण नीतू सिंह, अजय सिंह, मधु सिंह, विभा सिंह, लीलावती, अनूप कुमार, माधुरी सिंह (एएनएम्), सीमा गौड़ (आशा), चंचला यादव (आशा), रीता, मिली उपाध्याय व फुलेश्वरी (आंगनबाडी कार्यकर्ती) के साथ ही साथ मानवाधिकार जननिगरनी समिति के स्वास्थ्य कार्यकर्ता शोभनाथ, आनन्द निषाद, प्रतिमा पाण्डेय, ब्रिजेश पाण्डेय, सुभाष, मधु कुमारी, घनश्याम, राजेंद्र प्रसाद सहित कई कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न स्टॉल पर सन्दर्भ जानकारी सन्दर्भ सामग्रियों के माध्यम से देकर मेले के आयोजन को सफल बनाया।


 

Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार