काशी में पीएम: तैयारियों जायजा लेने पहुंचेे सीएम, देखें तस्वीरें
खजुरी सभास्थल पर सीएम |
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। पीएम नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को तैयारियों का जायजा लेने काशी पहुंचे। गोरखपुर से काशी आये सीएम योगी का हेलीकाफ्टर सूजाबाद में बनाये गये हेलीपैड पर उतराा। जहां से अधिकारियों से बातचीत के बाद सीधे खजुरी जनसभा स्थल की तरफ रवाना हो गये।
जनसभा स्थल पर पहुंचे सीएम ने योगी ने पीएम के आगमन के मद्देनजर सारी तैयारियों को बारीकी से परखा और सख्त निर्देश दिया कि जनसभा में कोविड प्रोटोकाॅल का सख्ती से पालन किया जाये। इसके साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किये जाये। सुरक्षा ऐसी रहे कि परिंदा भी पर ना मार सके।
इसके पहले अपर मुुुुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश अवस्थी काशी में गंगा घाट पर तैयारियों को जांचने पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने घाटों की साफ-सफाई के साथ प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों में बारे में जानकारी हासिल की। संभावना है कि सीएम देव दीपावली का रिहर्सल भी देखेंगे।
काशी में सीएम के आगमन को तस्वीरों में देखिए
सूजाबाद हेलीपैड पर उतरे सीएम योगी |
अधिकारियों व भाजपा नेताओं से बातचीत करते सीएम |
राजघाट पर सीएम योगी |
जनता का अभिवादन करते सीएम |