काशी में पीएम: तैयारियों जायजा लेने पहुंचेे सीएम, देखें तस्वीरें
Get link
Facebook
X
Pinterest
Email
Other Apps
-
खजुरी सभास्थल पर सीएम
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। पीएम नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को तैयारियों का जायजा लेने काशी पहुंचे। गोरखपुर से काशी आये सीएम योगी का हेलीकाफ्टर सूजाबाद में बनाये गये हेलीपैड पर उतराा। जहां से अधिकारियों से बातचीत के बाद सीधे खजुरी जनसभा स्थल की तरफ रवाना हो गये।
जनसभा स्थल पर पहुंचे सीएम ने योगी ने पीएम के आगमन के मद्देनजर सारी तैयारियों को बारीकी से परखा और सख्त निर्देश दिया कि जनसभा में कोविड प्रोटोकाॅल का सख्ती से पालन किया जाये। इसके साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किये जाये। सुरक्षा ऐसी रहे कि परिंदा भी पर ना मार सके।
इसके पहले अपर मुुुुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश अवस्थी काशी में गंगा घाट पर तैयारियों को जांचने पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने घाटों की साफ-सफाई के साथ प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों में बारे में जानकारी हासिल की। संभावना है कि सीएम देव दीपावली का रिहर्सल भी देखेंगे।
0 गुमनामी के अंधेरे में जन्मे 'चिंटू जिया' ने खूब बटोरी शोहरत, मालामाल हुए अन्नदाता 0 'सोनम ' की तरह मचाया धमाल, किसानों की आमदनी दोगुनी होने की जगी उम्मीद पूर्वांचल में पापुलर्टी हासिल करने वाला 'चिंटू जिया' विजय विनीत वाराणसी। ब्लैक राइस और बासमती की खेती से बर्बाद हो चुके पूर्वांचल के किसानों में एक नई उम्मीद जागाई है 'चिंटू जिया' ने। यह भोजपुरी गायक पप्पू राजा और राधा के रिमिक्स गाने का मुखड़ा नहीं, पूर्वांचल में खासी पापुलर्टी हासिल कर चुके धान की एक प्रजाति का नाम है। जिस तरह पल-पल ना माने 'चिंटू जिया' ...के गाने ने पूर्वांचल में शोहरत हासिल की, कुछ उसी तरह की सुर्खियां 'चिंटू जिया' ने भी बटोरी हैं। जिन किसानों ने इस बार 'चिंटू जिया' की खेती की है, वो काफी मालामाल हो गए हैं। वजह है, इस अनूठे धान की शानदार क्वालिटी और उसकी बंपर पैदावार। ब्लैक राइस की खेती करके देश भर में सुर्खियां बटोरने वाले चंदौली के किसानों ने धान के कटोरे में अबकी बड़े पैमाने पर 'चिंटू जिया' की खेती की है। किसानों को लगता है कि 'चिंटू ज...
जनसंदेश न्यूज चकिया/चदौली। आदित्य नारायण राजकीय इंटर कालेज के मैदान में शुक्रवार को चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल मैच का आयोजन हुआ। मैच में केजीएन क्लब चकिया की टीम ने धनावल कला को 22 रनों से शिकस्त दी। मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले सूरज को मैन आॅफ दी मैच और धनावल टीम के शनि को मैन आॅफ दी सीरिज का पुरस्कार मिला। टास जीतकर केजीएन ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 10 ओवरों में 8 विकेट खोकर 80 रनों का लक्ष्य दिया। सूरज 18 रन, सुहेल खान 22 रन, लालू यादव 20 रन धनावल के तरफ से गेंदबाजी मे विनो 2 विकेट, हिमान्शु 2 विकेट, सतीष व राजेश 1-1 विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी धनावल की टीम ने 52 रनों पर आलआउट हो गई। जिसमें राज 16रन, हिमांशु 20 रन, शनि 17 रन बनाये। गेंदबाजी में केजीएन के तरफ नवीन 3 विकेट, सूरज 4 विकेट झटके। केजीएन ने 22 रनों से फाइनल जीत लिया। फाइनल मैच में मुख्य अतिथि डा प्रदीप चैरसिया (बीएचयू) के हाथो विजेता टीम को ट्राफी प्रदान किया गया। विशिष्ट अतिथि रहे नन्देश सिंह चैहान के हाथों मैन आॅफ द सीरिज का पुरस्कार धनावल कला के शनि को मिला। समाजसेवी मुस्ताक अहमद खान क...
नए शोध अध्यादेश में की गई है यह व्यवस्था मनोज कुमार वाराणसी। शोध के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ पीएचडी के लिए आवेदन निकालने वाला है, हालांकि इस अभी कोई तिथि तय नहीं हुई है। उम्मीद है कि इसी महीने आवेदन निकल सकता है। बीते दिनों आईक्यूएसी (इंटरनल क्वालिटी कंट्रोल सेल) की बैठक में साल में दो बार शोध प्रवेश परीक्षा कराने को लेकर हुई थी। जिसपर विश्वविद्यालय ने अमल किया है। विश्वविद्यालय प्रशासन साल में दो बार पीएचडी की प्रवेश परीक्षा कराने की तैयारियां भी शुरू कर दी है। हाल ही में हुए विद्यापरिषद की बैठक में पारित किये गये नये शोध अध्यादेश में यह व्यवस्था की गई है। विश्वविद्यालय के इस फैसले से पीएचडी के इच्छुक उन तमाम छात्रों को सहुलियत मिलेगी,जो शोध में रूचि रखते हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन के इस निर्णय के बाद शोध के इच्छुक विद्यार्थियों को लंबे समय समय तक शोध में पंजीकरण के लिए इंतजार भी नहीं करना होगा। कुलसचिव डॉ. साहब लाल मौर्या ने बताया कि नए शोध अध्यादेश के मुताबिक विश्वविद्यालय में तैयारियां चल रही है, संभवतरू इसी महीने प्रवेश परीक्षा क...