श्रम नीति के विरोध में बीएसएनएल कर्मियों का राष्ट्रव्यापी हड़ताल, कई मांगों को लेकर प्रदर्शन



अमित राय

आजमगढ़। सरकार की श्रम विरोधी नीतियों से परेशान होकर केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान बीएसएनएल इप्लाइज यूनियन, एनएफटी समेत कई संगठनों ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल के क्रम में बीएसएनएल के सीडाट परिसर में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया। अध्यक्षता पंचानंद राय व संचालन हरिश्चन्द्र गिरी ने किया।

बीएसएनएल इम्प्लाइज यूनियन के जिला सचिव आनंद कुमार सिंह ने कहा कि हमारी दस सूत्री मांगों को सरकार द्वारा पूरा नहीं किया जा रहा है और लगातार बीएसएनएल को गर्त में ढकेलने का काम किया जा रहा है। बीएसएनएल की 4जी सेवा को तुरंत शुरू करें उपकरणों की खरीद में निजी कंपनियों के बीच कोई भेदभाव नहीं, तीसरे वेज रिवीजन को हल करें, कामों की अंधाधुंध आउटसोर्सिंग के माध्यम से ठेका, श्रमिकों की छंटनी रोके, छठनी किये गये ठेका श्रमिकों को फिर से काम पर लगाया जाय, उनके बकाया वेतन का तुरंत भुगतान करें, 1 जनवरी 2017 से पेंशन संशोधन हल करें, नान एक्जीक्यूटिवां  के लिए एक नई पदोन्नति नीति लागू करें, जेटीओ एलआईसीई, जेएओ एलआईसीई, जूई एलआईसीई व टीटी एलआईसीई को तुरंत आयोजित करें, कोविड-19 के कारण मरने वाले कर्मचारियों को पोस्टल डिपार्टमेंट के बराबर 10 लाख नगद मुआवजा प्रदान करें, पैनल में रखे गए हॉस्पिटल में कैशलेस उपचार सुनिश्चित करें, नॉन एग्जीक्यूटिव के लिए ग्रुप टर्म इंश्योरेंस को लागू करें, प्रत्यक्ष रूप से भर्ती किए गए कर्मचारियों को 30 प्रतिशत सुपर नेशन लाभ लागू करें कैजुअल मजदूरों के वेतन में संशोधन लागू करने की मांग है, जिसे सरकार शीध्र पूरा नहीं करती है तो पुनः रणनीति तैयार कर हम विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होंगें। 

इस अवसर पर हरदरश राय, सुनील चैहान, सुनील उपाध्याय, माता प्रसाद, तौफिक आलम, सुनील सिंह, प्रशांत कुमार यादव, पंचानदं राय, रामाशीष यादव, शिवानंद विश्वकर्मा, हरिश्चन्द्र गिरी, मुन्नीलाल यादव, श्यामनरायन यादव, सतिराम गौंड, जयप्रकाश पांडेय, सीताराम यादव, एसपी सिंह, राजेन्द्र प्रजापति, महेन्द्र यादव, राजाराम प्रजापति आदि मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार