नाली विवाद में दबंगों ने बुजुर्ग पर लाठी-डंडे से बोला हमला, मौत



विनोद खरवार

बिरनो/गाजीपुर। थाना क्षेत्र के क्यामपुर (मिजार्पुर) गांव में नाली विवाद में मारपीट में घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दिया है। 

मालूम हो कि, सोमवार की सुबह कुएं में कूड़ा डालने के विवाद को लेकर गांव के दंबंग लोगों ने श्रीपत यादव (67)को लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया था। जिसकी देर शाम इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के पुत्र योगेश यादव ने अपने भाई अशोक यादव (35), बिनोद यादव (32) सहित तीन अन्य लोग शैलेन्द्र यादव (30), लालमणि यादव (55) के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। थानाध्यक्ष शशिचन्द चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

बतादें, योगेश की पुत्री खुशबू कुएं से पानी लेने के लिए गई। उसी समय  गांव के कुछ लोग कुएं में कूड़ा डाल रहे है। इसकी जानकारी अपने दादा श्रीपत यादव को दी। जिसके बाद श्रीपत अपने पुत्र अशोक के साथ अन्य लोगों से पूछा और आपस में कहासुनी होनी लगी। इसी बीच पटीदारों ने लाठी-डंडे से श्रीपत पर प्रहार कर घायल कर दिया और उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार