भूमि विवाद में पति-पत्नी पर जानलेवा हमला, पति की मौत, पत्नी गंभीर
शशिकांत चौबे
कोन/सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव में सोमवार की शाम को जमीनी विवाद में कुछ लोगों ने लाठी-डंडे से पीटकर अधेड़ की हत्या कर दी, जबकि उसकी पत्नी को घायल कर दिया।
बरवाडीह निवासी उदय पासवान उम्र लगभग 46 वर्ष का पट्टीदारों से जमीन का विवाद चल रहा है। रविवार को भी इसको लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। सूचना पर पीआरवी ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया था। पुलिस के लौटने के बाद दोनों पक्षों में तनाव बरकरार था। सोमवार की शाम उदय अपनी पत्नी शीतला के साथ बाइक से कोन बाजार गया था। वहां से शाम करीब पांच बजे वह लौट रहा था।
इसी दौरान घर के पास पहुंचने पर घात लगाकर बैठे पट्टीदारों ने उसकी बाइक रोककर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। घटना में उदय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची और शीतला को इलाज के लिए चोपन सीएचसी भेज दिया। कोन थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद यादव ने बताया कि जमीन विवाद में पट्टीदारों ने उदय और उसकी पत्नी पर लाठी-डंडे से हमला किया है। उदय के बेटे को सूचना दे दी गई है। अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।