बरेली मुरादाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के लिए तारीखें घोषित




बिजनौर: बिजनौर के जिलाअध्यक्ष सोमदेव सिंह के आवास पर हुई बैठक में सोमदेव सिंह ने कहा कि बरेली मुरादाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के लिए तारीखें घोषित हो गई हैं। 1 दिसंबर 2020 को मतदान होगा। निर्वाचन की अधिसूचना 5 नवंबर को जारी होगी। 12 नवंबर तक नामांकन कराया जा सकता है। 13 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 17 नवंबर तक नाम वापसी की जा सकती है। मतदान का समय प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा तथा मतगणना 3 दिसंबर को होगी। बिजनौर माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सोमदेव सिंह ने कहा कि तहसील पदाधिकारी, ब्लॉक पदाधिकारी, बूथ पदाधिकारियों को  इस चुनाव में अब दिन रात एक कर देनी  चाहिए। जिले के मतदाताओं से संपर्क करके उन्हें बरेली मुरादाबाद शिक्षक निर्वाचन खंड से संगठन के अधिकृत प्रत्याशी रामबाबू शास्त्री (पूर्व एमएलसी) के पक्ष में मतदान करने के लिए अपील करें और बताएं कि मतदान के दौरान रामबाबू शास्त्री के नाम के सम्मुख 1 लिखकर  राम बाबू शास्त्री  की जीत को भारी संख्या में कराने का संकल्प लें बैठक में तमाम वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में लवलेश शर्मा, हरज्ञान सिंह,  विमल कुमार, ईश्वर सिंह, उदय प्रताप सिंह, लालजी भारती, जितेंद्र कुमार मौजूद थे। बैठक का संचालन जिला कार्यकारी मंत्री मोहम्मद वसीम सिद्धकी ने किया।

Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार