बनारस के रोहनिया में बदमाशों ने इंजीनियर परिवार को बनाया बंधक, लाखों की लूटपाट
रोहनिया थाना प्रभारी डकैती को बता रहे चोरी
रवि प्रकाश सिंह
वाराणसी। रोहनिया थानाक्षेत्र अंतर्गत यश विहार कालोनी में गुजरात निवासी इंजीनियर के चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। इसे चोरी कहे या लूट इसकोे जस्टिफाइड् करना पुलिस का काम है लेकिन वारदात देख ऐसा लग रहा है ना तो चोरी है ना लूट बल्कि डकैती है। पीड़ित राजीव रंजन कुमार अभी अपने निवासी स्थान गुजरात में हैं। घर पर पत्नी अनीता सिंह, सास अवध और बच्चे थे।
अनीता के अनुसार रात लगभग तीन बजे किचन की खिड़की की जाली काट कर घर में घुसे बदमाशों ने बंदुक के दम पर जमकर लूट पाट की। इसके पहले बेटे को जान से मारने की धमकी दी। मुझे और मेरी सास के मुंह पर कपड़ा बांध दिया ताकि हम शोर न मचा सके। अलमारी और बेड के दराज में रखे सोने व चांदी के लगभग साल लाख रुपए के गहने लूट ले गए। जाते जाते मेरा मोबाइल भी उठा ले गए। परिवार के लोगों ने किसी तरह हाथ पैर खोले और बाहर आकर पड़ोसी के मोबाइल से पुलिस को सूचना दी।
परिजनों के अनुसार छह से सात की संख्या में रहे बदमाशों ने मुंह पर नकाब और मास्क लगाया था। घटना की सूचना पाकर मौके पर अखरी पुलिस चौकी व रोहनिया पुलिस पहुंची। वहीं दूसरी ओर रोहनिया के थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी का अपना अलग ही राग है। वो इसे चोरी बता रहे हैं जबकि ये डकैती है। जानकारी के अनुसार पूरे घर में कई कैमरे लगे हैं लेकिन कोई कैमरा काम नहीं कर रहा था।