पांच तारीख को होने वाली थी शादी, उसके पहले ही डंफर के चपेट में आने से युवती की मौत, कोहराम



अजय सिंह उर्फ राजू

गाजीपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईव स्थित आलमपट्टी के पास डंफर के चपेट में आने से युवती की दर्दनाक मौत हो गई। युवती की मौत की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर परिजन एवं ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने युवती के शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम दिया। चक्का जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घंटों मेहनत कर गुस्साएं ग्रामीणों को शांत कराया। इसके साथ ही युवती के शव को कब्जे  में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

क्षेत्र के आलमपट्टी निवासी कंचन कुशवाहा (21) पुत्री रामभवन कुशवाहा निवासी बिंदवलिया डिहवा ब्यूटी पार्लर का काम सीखने के लिए साइकिल से जा रहीं थी। तभी आलमपटटी के पास डंपर ने चपेट में आई गई। जिससे उनकी मौके स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। युवती के मौत से नाराज ग्रामीणों ने शव को नेशनल हाईवे पर रख जाम लगा दिया। जिससे दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गईं। 

सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी विमल कुमार मिश्रा के समझाने का किसी तरह गुस्साएं ग्रामीण शांत हुए। तब जाकर नेशनल हाईवे से जाम को समाप्त कराया गया। इसके साथ ही पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिता रामभवन कुशवाहा ने बताया कि मेरी पुत्री कंचन की शादी तय थीं। अगले महीने की पांच तारीख को उसके हाथ पीला करना था। हाथों में मेहंदी लगने से पहले ही मौत की आगोश में चलीं गई। इस हादसे में परिजन सहित ग्रामीणों में कोहराम मच गया। 



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार