टीकाकरण से एक भी बच्चा ना छूटे : रमाकांत पांडे
सतेंद्र चौधरी
प्राथमिक विद्यालय में आयोजित विशेष टीकाकरण कैम्प का उद्घाटन, जिलाधिकारी ने टीकाकरण कार्य के सफलतापूर्वक संचालन के लिए आशाओं और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का सहयोग सुनिश्चित करने के दिए निर्देश, लाॅकडाउन के दौरान छूटे तथा जन्म लेने वाले बच्चों सहित एक भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहने दे जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय द्वारा आज सोमवार स्थानीय मौहल्ला मिर्दगान स्थित प्राथमिक स्कूल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित विशेष टीकाकरण कैम्प का फीता काट कर विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विजय कुमार यादव, उप मुख्य चिकित्साधिकारी एस0के0 निगम, स्कूल प्रधानार्च मास्टर सलीमुद्दीन के अलावा अन्य चिकित्साधिकारी तथा अध्यापकगण मौजूद थे।
जिलाधिकारी श्री पाण्डेय ने इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कैम्प को पूर्ण गुणवत्ता के सम्पन्न कराएं और इस प्रकार के कैम्पों का आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में भी कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने टीकाकरण कार्य के सफलतापूर्वक संचालन के लिए आशाओं और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का सहयोग सुनिश्चित करने के भी निर्देश स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए ताकि एक भी बच्चा टीकाकरण और पोलियो खुराक से वंचित न रहने पाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जो बच्चे लाॅकडाउन के दौरान टीकाकरण से वंचित रह गए है अथवा जन्म लिया है, उन सहित सभी बच्चों का शत प्रतिशत रूप से टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें और एक भी बच्चा वैक्सीनेशन अथवा पोलियो खुराक लेने से छूटने न पाए।