बच्चों के चेहरे पर मुस्कान ला रहे एसपी बिजनौर
सतेंद्र सिंह
बिजनौर : जनपद के लोकप्रिय पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह अपने कुशल व्यहवार और कार्य शैली की बदौलत जनपद की जनता के लिए अबतक के सबसे लोकप्रिय पुलिस अधीक्षक बन चुके है। जन सुनवाई के लिए फरियादियों के लिए कोमल और अपराधियों पर शिकंजा कसने लिए सख्त पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह का एक और रूप देखने को मिलता है वो भी उनके कार्यालय मे पुलिस अधीक्षक डॉ .धर्मवीर सिंह प्रतिदिन आमजन की समस्याओ को सुनते है तथा उनके निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित तो करते ही है साथ ही महिला शिकायकर्ताओ के साथ आने वाले बच्चो को पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह द्वारा टॉफियां दी जाती है जिससे दुखी माताओ के नन्हे मुन्ने बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है।