चंदौली में पांचवी मंजिल का सेंटरिंग गिरा, नीचे खेल रही बच्ची बाल-बाल बची

नगर के गंगा रोड के समीप निर्माणधीन मकान में हुआ हादसा 



जावेद अंसारी

चंदौली। नगर के गंगा रोड से दुसधान बस्ती को जोड़ने वाले रास्ते से सटे निर्माणाधीन एक मकान की सेंटरिंग गुरुवार की दोपहर भरभरा कर गिर गयी। उक्त घटना में पड़ोस के अनूप गुप्ता के आंगन में ईंट व क्रंकीट का मलबा गिर गया। संयोग अच्छा रहा कि उस वक्त आंगन में खेल रही छह वर्षीय बच्ची तृषा व उसके परिजन बाल-बाल बच गयी, लेकिन आंगन में लगी एसी व अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही किचन, बरजा व छत क्षतिग्रस्त हो गयी।

बताते हैं कि गंगा रोड के समीप स्थित मदन सेठ के निर्माणाधीन मकान में दोपहर के वक्त मजदूर पांचवें तल की सेंटरिंग खोल रहे थे, तभी उसका बाहरी हिस्सा लटक गया और ईंट व कंक्रीट का मलबा के आंगन व छत पर तेज आवाज के साथ गिर पड़ा। इस घटना के बाद घबराए परिजन आंगन की ओर दौड़ पड़े तो देखा कि ईंट के टूकड़े व एसी वहां पड़ा हुआ था, वहीं पास में उनकी छह वर्षीय बच्ची तृषा डरी सहमी खड़ी थी। 



घटना के बाद तत्काल अनूप में 112 नंबर डायल कर घटना से अवगत कराया। अनूप का आरोप था कि बिना किसी अनुमति के नियम विरूद्ध तरीके से मकान का निर्माण कराया जा रहा है, जिससे सार्वजनिक गली अवरूद्ध है। साथ ही आसपास के लोगों को भी खतरा है। इस सम्बन्ध में चेयरमैन रवीन्द्रनाथ ने बताया कि ग्राउण्ड फ्लोर के निर्माण के लिए अनुमति हेतु मदन सेठ ने आवेदन किया है, जो अभी लम्बित है। ऐसे में उन्होंने नियम-विरूद्ध तरीके से पांचवें तल तक निर्माण कराया है। इसकी जांच कराई जाएगी और उनके विरूद्ध विधि-सम्मत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। बिना किसी अनुमति के किसी भी तरह के निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जरूरत पड़ी तो उनके विरूद्ध एफआईआर भी दर्ज करने की कार्यवाही नगर पंचायत अमल में लाएगा।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार