बीच राह तमंचा से धमकाकर सवा लाख की लूट, मची सनसनी, चुनाव के बीच पुलिस को खुली चुनौती





महर्षि सेठ

शाहगंज/जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव में मंगलवार की शाम दुकान बंद कर जा रहे स्वर्णाभूषण व्यवसायी से बदमाशों ने तमंचे के बल पर नगद समेत सवा चार लाख रुपये मूल्य का जेवरात लूट लिया। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं। 

मल्हनी विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर जनपद के सभी थानों पर पुलिस की मुस्तैदी को अपराधियों ने पोल खोल कर रख दिया। आजमगढ़ जनपद के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अम्बारी चौकी क्षेत्र के बिलारमऊ बाजार निवासी सूरज सेठ का सरपतहा थाना क्षेत्र के सरायमोहिद्दीनपुर में अहम ज्वेलर्स के नाम से स्वर्णाभूषण की दुकान है। मंगलवार की शाम साढ़े छह बजे दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहे थे। 

कोतवाली क्षेत्र के बडागांव पेट्रोल पम्प के समीप तीन बाइक पर सवार नकाबपोश छह असलहाबंद लूटेरो ने तमंचा सटा व्यवसायी का बैग ले शाहगंज की ओर भाग निकले। स्वर्ण व्यवसायी के मुताबिक बैग में लगभग तीन लाख रुपये के सोने के जेवरात व एक लाख रुपये मूल्य के चांदी के जेवरात समेत बीस हजार रुपये नगद रखें हुए थे। लूट की घटना के बाद पीड़ित सरायमोहिद्दीनपुर चौकी पहुचा। जहां घटना स्थल कोतवाली बता शाहगंज भेज दिया गया। इस बाबत कोतवाली निरीक्षक दुर्गेश्वर मिश्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार