दो बार विधायक रहे इस समाजवादी नेता का हुआ निधन, चंदौली के इस गांव के थे मूल निवासी



जनसंदेश न्यूज़

गाजीपुर। सैदपुर विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रहे राजित प्रसाद यादव का वाराणसी के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। पिछले एक वर्ष से वह बीमार चल रहे थे। कैथी के पास चंद्रावती में सोमवार को उनका अंतिम संस्कार हुआ। इसके पहले वाराणसी के सारनाथ स्थित उनके आवास लोगों ने उनका अंतिम दर्शन किया। 

चंदौली जिले के सदर ब्लाक स्थित मसौनी गांव निवासी 78 वर्षीय राजित यादव सैदपुर विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 1985 एवं 1989 में दो बार विधायक रहे। वाराणसी और सैदपुर क्षेत्र में इनकी खुब लोकप्रियता रही। ये समाजवादी आंदोलन से भी जुड़े। ईमानदार छवि वाले राजित प्रसाद की पैठ हर वर्ग के लोगों में थी।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो