ओवैसी के गढ़ में सीएम योगी का रोड शो, लगे नारे...आया आया शेर आया.....छतों से हुई फूलों की बारिश



जनसंदेश न्यूज़

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को ओवैसी के गढ़ हैदराबाद पहुंचे। इस दौरान उनको हैदराबाद में अविस्मरणीय स्वागत किया गया। उत्साहित समर्थकों ने जमकर नारे लगाये। सीएम ने हैदराबाद में रोड शो भी किया। जिसमें ‘आया आया शेर आया.... राम लक्ष्मण जानकी, जय बोलो हनुमान की’, योगी-योगी, जय श्री राम, भारत माता की जय और वंदे मातरम के गगनभेदी नारे लगे। 

इस दौरान समर्थक और आम जनता सीएम योगी को देखने के लिए इतने उत्साहित थे कि सड़कों, घरों की छतों और खिड़कियों पर जमा थे। पूरे रोड शो के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। वहीं से हाथ हिलाकर उनका अभिवादन कर रहे थे।

रोड शो के दौरान राष्ट्रवादी नारे गूंजते रहे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर लोग घरों की छतों से फूलों की बारिश भी कर रहे थे। भाजपा कार्यकर्ता पूरे जोश से लबरेज ‘चेंज हैदराबाद’ के पंफलेट हाथों में लिए थे। इस दौरान जिधर भी नजर जा रही थी, हर तरफ भगवा ही भगवा नजर आ रहा था। सीएम योगी ने रोड शो से पहले संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार