सीएम योगी ने बनारस के उपायुक्त स्वतः रोजगार को किया निलंबित, स्टाफ को धमकाने व अनियमितता का आरोप

- मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीटर हैंडल पर दी जानकारी, विभागीय जांच के भी दिये गये हैं निर्देश



सुरोजीत चैटर्जी

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के उपायुक्त स्वतरू रोजगार सुरेश चंद्र केशरवानी को निलंबित कर विभागीय जांच कराने का आदेश दिया है। श्री केशरवानी पर मातहतों से अभद्र व्यवहार, कार्य में लापरवाही और वित्तीय अनियमितता के आरोप है। योगी ने ऐसी ही कार्रवाई उपायुक्त स्वतः रोजगार बहराइच सुरेंद्र कुमार गुप्ता के खिलाफ भी करने को कहा है। सीएम कार्यालय ने बुधवार को अपने ट्वीटर हैंडल पर यह जानकारी दी है।

जानकारी के मुताबिक राष्टकृीय ग्रामीण आजीविक मिशन (एनआरएलएम) में उपायुक्त स्वत रू रोजगार श्री केशरवानी पर कार्यों में सुस्ती बरतने, अपने मातहत कर्मचारियों के साथ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करवे व धमकाने के आरोप भी हैं। सूत्रों के मुताबिक इस बारे में कर्मचारियों ने डीएम और सीडीओ से शिकायत की थी। उसके बाद मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने बीते 29 सितंबर को श्री केशरवानी के कार्यालय का औचक मुआयना कर कई अनियमितताएं पकड़ीं थीं। उनके सामने ही श्री केशरवानी दफ्तर की सहायक लेखाकार को धमकाते हुए साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया था।

मौके पर मानदेय प्रकरण लंबित रखने, बैंक को आवश्यक पत्रावली न भेजने, ए-4 पेपर न रखने, टीए-डीए भुगतान रोकने, मास्क का पेमेंट रिपोर्ट न रखने, स्कूल ड्रेस सिलाई की प्रगति रिपोर्ट न रखने आदि खामियां पाये जाने पर सीडीओ ने स्पष्टीकरण मांगा था। चर्चा है श्री केशरवानी के टीए पेमेंट में भी गड़बड़ी पायी गयी है। कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर श्री केशरवानी ने अनभिज्ञता व्यक्त की। बुधवार को वह ऑफिस स्टाफ को बताए बगैर रवाना हो गये।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार