भाजपा नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, बेटे पर चाकुओं से किया वार, दहशत
जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। दिल्ली में दिनदहाड़े भाजपा नेता की हत्या से हड़कंप मच गया। थाना नंद नगरी इलाके के सुंदर नगरी में भाजपा नेता व आरटीआई कार्यकर्ता जुल्फिकार कुरैशी की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने उनके साथ जा रहे बेटे पर भी चाकू से कई वार किए।
सूचना के मुताबिक भाजपा नेता जुल्फिकार सुबह ओ ब्लाक सुंदर नगरी स्थित मस्जिद में अपने बेटे जांबाज कुरैशी के साथ नमाज पढ़कर लौट रहे थे। इसी वक्त पहले से घात लगाये बैठे बदमाशों ने मस्जिद के बाहर जुल्फिकार कुरैशी को गोली मारी दी।
इसके बाद बदमाशों ने उनके बेटे को भी चाकू मारे। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। घायल बेटे को पुलिस ने स्वामी दयानंद अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। नंद नगरी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि जुल्फिकार पर पहले भी कई बार हमले हो चुके हैं। पुलिस की ओर से उन्हें एक पीएसओ भी मिला हुआ है, वारदात के वक्त वह साथ नहीं था। जुल्फिकार भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा व संघ से जुड़े इंद्रेश कुमार के हिमालय परिवार से जुड़े हुए थे। इसके साथ ही वें कई माफिया और मादक पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ मुहिम चला रहे थे। हालांकि उनकी हत्या किस वजह से हुई यह अभी स्पष्ट नहीं है।