बैंक गेट के सामने आत्मदाह करेगी संगीता! शाखा प्रबंधक की प्रताड़ना से आजीज महिला ने दी चेतावनी, हड़कंप
रोशन जायसवाल
लालगंज/बलिया। वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से लोग बेरोजगार हो गये है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर बनाने के संकल्प के साथ कहा था कि आप स्वावलंबी बनें। इसके लिए सरकार आपकी पूरी मदद करेगी। निजी व सरकारी बैंक आपको आत्मनिर्भर बनाने के लिए ऋण उपलब्ध कराएगी, लेकिन बैंक लोन देने के नाम पर जनता को गुमराह कर रहे है।
दोकटी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बहुआरा की निवासिनीं संगीता देवी ने आरोप लगाया है कि लाकडाउन के दौरान भाग-दौड़ करके जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र बलिया द्वारा पीएमईजीपी योजना के अंतर्गत अपना प्रोजेक्ट पास करवाया। इसकी स्वीकृत पत्रावली पर शाखा प्रबंधक सेंट्रल बैंक लालगंज द्वारा लोन देने के एवज में मानसिक रुप से प्रताड़ित करने के साथ घुुस मांगा जा रहा हैं।
पीड़िता ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया है कि यदि उनकी सुनवाई नहीं होती है और उनका योजना ऋण नहीं उपलब्ध कराया जाता है तो बाध्य होकर सेंट्रल बैंक गेट के सामने एक सप्ताह के अंदर आत्मदाह कर लेंगी।