सार्थक सेवा फाउण्डेशन की महिलाओं ने रखा करवा चौथ व्रत, किया चांद का दीदार



जनसंदेश न्यूज़

वाराणसी। पति की दीर्घायु के मनाये जाने वाले करवा चौथ को बुधवार को सुहागिन महिलाओं ने धूमधाम से मनाया। इस कड़ी में सार्थक सेवा फाउंडेशन की महिलाओं ने भी करवा चौथ को उल्लास पूर्वक सेलिब्रेट किया। इस कार्यक्रम में संस्था की उषा गुप्ता, उर्मिला, पाल आदि महिलाएं पार्टिसिपेट की और अपनी पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखी और चांद के दर्शन कर पति के हाथों व्रत को पूरा किया। इस मौक्े पर सार्थक सेवा फाउंडेशन की अध्यक्ष पूजा गिरी और महामंत्री सुनीता गुप्ता ने  सभी व्रती महिलाओं को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।







Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार