दिनदहाड़े फिल्मी स्टाइल में बदमाशों ने तमंचे के बल लाखों लूटा, सामने ही खड़ी देखती रह गई पुलिस

ग्राहक सेवा केंद्र सचालक के लाखों रूपए उड़ाए  



अजय सिंह उर्फ राजू

दुल्लहपुर/गाजीपुर। हौसलाबुलंद बदमाशों ने दिनदहाड़े तमंचा सटाकर जलालाबाद स्थित ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों से एक लाख चार हजार की लूट कर फरार हो गए। इस घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर छानबीन में जुट गई।  

थाना क्षेत्र जलालाबाद यूनियन बैंक के ठीक सामने ग्राहक सेवा केंद्र संचालक  आधार कार्ड और एटीएम से पैसे देने का कार्य करते है। सोमवार की सुबह 10.30 बजे बहलोलपुर के शैलेंद्र कुमार यादव 57 हजार तथा दुल्लहपुर निवासी विपिन कुमार कन्दू 47 हजार पैसों से भरा बैग लेकर बैठे थे। ग्राहकों को आधार कार्ड से दे रहे थे। इसी बीच फिल्मी स्टाइल में दो नकाबपोश बदमाश एक बाइक से वहां पहुंचे। 

दोनों ने केसरिया कलर के गमछे से मुंह ढका हुआ था। उसमें से एक ने बाइक को घुमा कर सड़क की तरफ मोड़े रखा। जबकि दूसरा फिनो बैंक संचालक शैलेंद्र कुमार यादव के पास पहुंचा और तमंचा सटाकर बैग छीन लिया। वहीं संचालक विपिन कुमार कन्दू अपना बैग शैलेंद्र को दिखाकर सामने एक मकान निर्माण को देखने चले गए थे। लूटेरे इनका भी बैग लेकर दुल्लहपुर बाजार की तरफ फरार हो गए। इस दौरान बाजार में अफरा तफरी मच गई। 

आश्चर्य की बात यह है कि घटनास्थल से थोड़ी दूर ही 112 की पुलिस भी खड़ी थी। यूनियन बैंक में दो गार्ड मौजूद थे। फिर भी दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने  पैसे लेकर फरार होने में कामयाब हो गए। सूचना पर पहुंचे थाना उपनिरीक्षक मनोज तिवारी सीओ भुड़कुड़ा सुरेश शर्मा घटनास्थल का जायजा लिया और छानबीन में जुट गई। एडिशनल एसपी यूनियन बैंक के सीसी फुटेज खंगालने में जुटे हुए हैं। यह घटना होने से व्यापारियों में दहशत व्याप्त है।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार