सेविंग कराकर घर लौट रहे युवक को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली
अमित राय
आजमगढ़। सिधारी थाने के धन्नी सराय गांव में रविवार की दोपहर एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने घर से कुछ दूर पर युवक को गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों द्वारा उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
सिधारी थाने के धन्नी सराय गांव निवासी कमलेश यादव 32 वर्ष पुत्र राजाराम यादव रविवार की दोपहर स्थानीय बाजार से सेविंग कराकर पैदल ही घर जा रहा था। जैसे ही गांव के पास पहुंचा, एक बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे। दोनों हेलमेट लगाये हुए थे, बदमाशों ने जैसे ही कमलेश को गोली मारने के लिए असलहा निकाला, कमलेश भागने लगा। तभी एक बदमाश ने पीछे से उसके ऊपर फायर झोंक दिया। बदमाशों द्वारा चलायी गयी गोली कमलेश के पैर और हाथ में लगी और वह जमीन पर गिर कर छटपटाने लगा। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे। कई लोगों को इकट्ठा होते देख बदमाश असलहा लहराते हुए मौके से फरार हो गये। घायल कमलेश को परिजनों द्वारा उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।