बदमाश का आतंक, कुछ ही घंटों के भीतर दो महिलाओं के गले की चेन झपटकर फरार हुआ बदमाश



सुनील गिरि 

नैनी/प्रयागराज। नैनी कोतवाली के अंतर्गत दो अलग-अलग स्थानों पर स्कूटी व बाइक सवार बदमाशों ने महज कुछ ही घंटों के अंदर दो महिलाओं के गले से जंजीर छीन कर फरार हो गए। लगातार बदमाशों के द्वारा घटित वारदात से महिलाओं में दहशत का माहौल कायम होता जा रहा है। पुलिस बदमाशों को पकड़ने के जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक नैनी कोतवाली क्षेत्र स्थित त्रिवेणी नगर के रहने वाले राम बहादुर जो अधिवक्ता हैं। बुधवार सुबह लगभग साढ़े आठ बजे उनकी पत्नी निर्मला देवी घर के समीप कार्य कर रही थी। तभी एक स्कूटी पर सवार दो शातिर पहुंचे और महिला के गले से जंजीर छीन कर फरार हो गए। बदमाशों की करतूत आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे कैद हो गई। इस घटना के महज पांच घंटे बाद नैनी कोतवाली क्षेत्र स्थित एसबीआई बैंक के समीप प्रयागराज-मीरजापुर हाईवे के निकट से बाइक सवार बदमाशों ने प्रयागपुरम् मोहल्ले की रहने वाली पूजा नामक महिला के गले से सोने की चौन छीन कर फरार हो गए। 

दोनों घटित घटनाओं की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरे कैद बदमाशों की फुटेज व बीडीओ को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है। बता दें की  नैनी कोतवाली क्षेत्र स्थित विश्व बैंक कालोनी (पीडीए कालोनी) के रहने वाले विक्रम प्रताप सिंह रेलवे विभाग में लोको पायलट पद पर तैनात हैं और आईजी के रिश्तेदार हैं। 

मंगलवार को स्कूटी सवार शातिरों विक्रम प्रताप सिंह की पत्नी सुधा सिंह के गले से सोने की जंजीर छीन कर फरार हो गए थे। इसी प्रकार नैनी कोतवाली क्षेत्र के मामा भांजा तालाब बाजार, धनुआ गांव के समीप, शंकरढाल, पीडीए कालोनी स्थित रामलीला पार्क के समीप, मलहरा रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे, सीओडी रोड के समीप समेत अन्य कई स्थानों पर नैनी कोतवाली पुलिस को बाइक व स्कूटी सवार शातिरों ने खुली चुनौती देते हुए महिलाओं को निशाना बनाते हुए उनके गले से जंजीर छीन कर फरार होने जुटे हुए हैं। 

बताया जाता है कि दो हफ्तों के अंदर नैनी कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से शातिरों ने एक दर्जन से अधिक महिलाओं के गले सोने की चौन छीन कर फरार हो चुके हैं। अबतक पुलिस किसी भी शातिरों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

बदमाशों को पकड़ने के लिए एसओजी टीम को उतारा मैदान में 

प्रयागराज। नैनी कोतवाली क्षेत्र में  लगातार घटित चौन स्नैचिंग की वारदात को देखते हुए आला अफसरों ने बदमाशों को पकड़ने के लिए यमुनापार एसओजी टीम को मैदान में उतार दिए हैं। एसओजी  टीम सीसीटीवी कैमरे में कैद बदमाशों की  फुटेज व वीडियो के माध्यम से शातिरों को पकड़ने के लिए ताबड़तोड़ प्रयास करने में जुटे हुए हैं।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा