खेल-खेल में मौत का खेल, माचिस की तीली से पकड़ी आग, विवाहिता सहित तीन झुलसे, मासूम की मौत



संजय दुबे

इमिलियाचट्टी/मीरजापुर। अहरौरा थाना क्षेत्र के मानिकपुर ग्राम पंचायत में स्थित सिवान में जितेंद्र कुमार बिंद ने अपना धान पीटकर धान का पुआल रखा था। पुआल के बगल में ही घटोल मचान लगा रखा था। जिस पर मंगलवार की दोपहर में उनके बच्चे खेल रहे थे। इसी बीच किसी बच्चे ने खेल-खेल में ही माचिस से आग लगा दिया, जो मचान पर रखे बिस्तर को पकड़ लिया और धंू-धूं करके जलने लगा। जिससे वहां खेल रहे दो बच्चों में एक की मौत हो गई। 

वहीं जितेंद्र कुमार बिंद की पत्नी भी बच्चों को बचाने के चक्कर में झुलस गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गई। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। घटना से गांव में कोहराम मच गया। मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि जितेंद्र कुमार बिंद ने गांव के बाहर अपने धान की पिटाई करके पुआल एक जगह इकट्ठा करके रखा था। उसी में रात को सोने के लिए मचान लगाया हुआ था। जिस पर जितेंद्र के दो बच्चे अंकुश कुमार एवं अमित कुमार खेल रहे थे, इसी बीच मचान पर रखें माचिस से किसी बच्चे ने माचिस की तीली जला दिया। जिससे आग लग गई, जो बिस्तर में पकड़ लिया। 

दोनों बच्चों ने बिस्तर में लिपटकर आग से बचने का प्रयास किए लेकिन बच नहीं पाए और अंकुश कुमार उम्र 4 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अमित कुमार उम्र लगभग 5 वर्ष गंभीर रूप से झुलस गया। वहीं बगल में धान पीट रही जितेंद्र कुमार की पत्नी चंदा देवी उम्र लगभग 40 वर्ष ने आग लगा देखा तो और बच्चों को बचाने का भरपूर प्रयास किया। जिससे वह भी झुलस गई। घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिलते ही लोग अपने घरों से पानी का बाल्टी लेकर दौड़ पड़े और किसी तरह आग पर काबू पाया गया। वहीं सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और किसी तरह आग बुझाने के बाद घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा पहुंचाया। घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया और चारों तरफ सन्नाटा छा गया। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार