दबिश देने गई पुलिस टीम पर पथराव, एसआई समेत चार पुलिसकर्मी घायल

सांकेतिक फोटो


अनीस अख्तर

गोपीगंज/भदोही। कोतवाली क्षेत्र के भगत पट्टी वीर नई नामक गांव में हुई मारपीट में एक पक्ष द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसी मामले में आरोपियों के खिलाफ महुआरी गांव में दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। जिसमें एक एसआई और दो महिला सिपाहियों समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। सीएचसी में उनका मेडिकल कराया गया।

इस मामले में पुलिस ने तीन महिलाओं समेत आठ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की रात जंगीगंज चौकी इंचार्ज इंद्रजीत के साथ एसआई धर्मेंद्र सिंह यादव, हैदर अली, नेहा सिंह और कृति सचान समेत कई पुलिसकर्मी 12 नवंबर को दर्ज एक मुकदमे में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने गए थे।

बिरनई गांव निवासी आरोपी महुआरी में ही रहता है। पुलिस के अनुसार, सूर्यबली बिंद, राजन बिंद समेत अन्य परिजनों ने महिला कांस्टेबलों के साथ मारपीट शुरू कर दी। एसआई धर्मेंद्र यादव ने विरोध किया तो उन पर भी टूट पड़े। इसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। मारपीट में घायल एसआई धर्मेंद्र यादव, हैदर अली, नेहा सिंह, कृति सचान का मेडिकल कराया गया। गोपीगंज पुलिस द्वारा आरोपी सूर्यबली, सुशीला देवी, आशा देवी, शिव कुमारी, राजन, राजबली, मनोज कुमार व सुखनंदन के खिलाफ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई।





Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा