दोस्तों के साथ जा रहे युवक की बाइक से टक्कर, दर्दनाक मौत
अनूप मिश्रा
प्रयागराज। माण्डा थाना क्षेत्र के पाली हेमपुर इलाके में शुक्रवार की रात दो बाइकों की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो लोगों को नाजुक हालत में जिला अस्पताल के लिए भेज दिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक जिगना थाना क्षेत्र के बघौरा निवासी ओम प्रकाश पुत्र राम सागर अपने दो दोस्तों के साथ कहीं जा रहा था। इस दौरान माण्डा थाना क्षेत्र के पाली हेमपुर इलाके में सामने से आ ही बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। जिससे ओमप्रकाश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दोनों साथी को गम्भीर चोटें आईं। सूचना पर माण्डा थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पाण्डेय, दरोगा विनय सिंह दलबल समेत घटनास्थल पहुंचे। पुलिस ने दोनों घायलों को नाजुक हालत में एम्बुलेंस से मिर्जापुर इलाज के लिए भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस अग्रिम कार्यवाही के लिए जुटी रही।