वाराणसी के एसएसपी और एसपी सिटी के खिलाफ पोस्टर जारी, इन पर कार्रवाई की मांग

नेपाली युवक मामले में आरोपित अरुण पाठक ने वायरल किया पोस्टर



जनसंदेश न्यूज़

वाराणसी। नेपाली युवक द्वारा सिर मुंडवाकर जय श्रीराम का नारा लगवाने के मामले में कुछ दिन पहले कोर्ट ने वाराणसी पुलिस को फटकार लगाई थी। इस मामले में अपने परिवार की सुरक्षा और वाराणसी पुलिस के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए आरोपित विश्व हिन्दू सेना के अध्यक्ष ने ट्वीटर और फेसबुक के माध्यम से एक पोस्टर जारी किया है। पोस्टर में उन्होंने एसएसपी और एसपी सिटी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। यह पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बतादें, बुधवार की सुबह ही अरुण पाठक के ट्वीटर हैंडिल से यह पोस्टर वायरल हुआ। पोस्टर में एसएसपी अमित पाठक और एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी का फोटो लाल रंग से घेरा हुआ है। इस पोस्टर में लिखा है, ‘दोनों पुलिस अफसरों के कारण मेरा परिवार तीन माह से चौन की नींद तक नहीं सो पाया है। इन लोगों ने मेरे ऊपर फर्जी मुकदमा लगाकर सत्ताधारी पार्टी के इशारे पर पुलिस को घर में भेजकर मेरे परिवार को प्रताड़ित करवाया। क्या ये सही है? क्या इन पर कार्रवाई होगी?’

उक्त पोस्टर के बाबत बातचीत में अरुण पाठक ने मीडिया को बताया कि नेपाली युवक मामले में यूपी हाइकोर्ट की ओर से वाराणसी पुलिस कई बार फटकार सून चुकी है। बावजूद इसके मेरे घर पर ये आदेश लोअर कोर्ट को गुमराह कर ली गयी कुर्की की नोटिस चस्पा कर दी गई जिसकी जानकारी पुलिस ने कोर्ट को देना उचित नहीं समझा। आए दिन मेरे परिवार के किसी न किसी सदस्य को थाने बुला लिया जाता है। साथ ही पुलिस भी घर पर पहुंच जाती है। पिछले 17 जुलाई से मेरे बच्चे सो नहीं पाए जब वो शुरू से सुनते आए हैं कि उनके पिता लीडर हैं यही गूगल इत्यादि पे भी पढ़ते हैं और अचानक भारी संख्या में पुलिस पहुंच कर गुंडा अपराधी घोषित कर देती है इस सदमे से अभी तक वो उभर नही पाए ऐसी पुलिस और सरकार की उम्मीद जनता ने कभी नहीं की थी कि आरोपी के सामने आने के बावजूद निर्दोष को दोषी और अपराधी करार दे दिया गया।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार