पहली पत्नी के होते हुए भी पति ने रचा ली दूसरी शादी, अब पहली बीवी ने पति ने छह लोगों पर कराया मुकदमा



अमित राय

संजरपुर/आजमगढ़। सरायमीर थाना क्षेत्र के कोलपुर कुशहा गांव निवासिनी कंचन यादव पत्नी चंद्रजीत यादव ने पति सहित 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

पत्नी ने पति के ऊपर आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया कि पहली पत्नी होते हुए मेरे पति मुझको झांसा देकर दूसरी शादी कर लिए हैं। प्रार्थना पत्र में कहा है कि मेरी शादी 2009 में हिंदू रीति रिवाज के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज के लिए प्रतिदिन प्रताड़ित करते रहते थे। कई बार मुझे मारपीट कर घर से निकाल दिए जिसके संबंध में मैंने वाराणसी में परिवार न्यायालय में दहेज व भरण पोषण का वाद दाखिल किया है। एक 9 वर्षीया बेटी श्रीयांशी यादव भी है। मेरे पति चंद्रजीत यादव धोखे से अपनी दूसरी शादी कर लिए।

इस बात की जानकारी जब तो मैंने फोन द्वारा अपने पति व ससुर से बात किया तो उन लोगों ने बातचीत करने के लिए मुझे ससुराल में बुलाया। 16 नवम्बर को मैं अपने चाचा कल्पनाथ यादव पुत्र राम पलट निवासी अशरकपुर थाना कप्तानगंज के साथ आई तो बातचीत कर ही रहे थे कि मेरे पति सहित ससुराल के लोग मारपीट कर घायल कर दिए। प्रार्थना पत्र के आधार पर शनिवार को पति चंद्रजीत पुत्र रामराज, ससुर रामराज पुत्र भगत, सास सुगनी देवी पत्नी रामराज यादव, ननद विद्यावती देवी पुत्री रामराज व रामअलफ यादव पुत्र भग्गल, बासमती पत्नी रामअलफ निवासी कोलपुर कुसहा थाना सरायमीर के ऊपर मुकदमा दर्ज किया। इस संबंध में सब इंस्पेक्टर विपिन कुमार सिंह ने बताया कि प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा लिख लिया गया है जांच की जा रही है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा