हैप्पी बर्थ डे नेता जी,.....चकिया में सपा कार्यकर्ता बोले, आप जिये हजारों साल

82वें जन्मदिन पर सपाजनों ने एकजुट होकर संघर्ष करने का लिया संकल्प



वैभव मिश्रा

चकिया। नगर के निर्भय दास हनुमान मंदिर प्रांगण में रविवार की दोपहर समाजवादी पार्टी विधानसभा चकिया की तरफ से सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का 82वां जन्मदिवस धूमधाम से समारोह पूर्वक मनाया। इस दौरान सपाइयों ने मुलायम सिंह यादव के चित्र के समक्ष केक काटा और एक-दूसरे का मुंह मीठाकर खुशियां जाहिर की। साथ ही एकजुट होकर समाज हित में संघर्ष करने का आह्वान किया।

इस दौरान पूर्व विधायक पूनम सोनकर ने कहा कि नेताजी गरीबों व असहायों के नेता है। समाजवादी पार्टी की सरकार ने हमेशा नारी सुरक्षा को प्राथमिकता दी। महिलाओं की समस्या को निस्तारित करने के लिए महिला हेल्पलाइन जैसी सुविधा अस्तित्व में लायी, जिसे वर्तमान में योगी सरकार चला पाने में नाकाम साबित हो रही है। गर्भवती महिलाओं को अस्पतालों तक पहुंचाने के लिए अखिलेश यादव की सरकार ने 102 नेशनल एंबुलेंस सेवाएं देने का काम किया, जो वर्तमान में दम तोड़ रही है। 



सपा नेता इंजीनियर प्रवीण कुमार सोनकर ने कहा कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने दृढ़ संकल्प, कड़ी मेहनत के बूते समाजवादी पार्टी को अस्तित्व में लाया और अपने कुशल नेतृत्व क्षमता के बूते सपा को राजनीतिक ऊंचाईयों तक पहुंचाने में सफल रहे। आज हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की जरूरत है। कहा कि सूबे की पूर्ववर्ती सपा सरकार की योजनाओं व नीतियां आधुनिक, उम्दा और विकास एवं रोजगारपरक थी, जिसे वर्तमान सरकार ने द्वैषपूर्ण राजनीति के चलते छिन्न-भिन्न करने का काम किया है। 

सपा युवजन सभा के पूर्व महासचिव मुश्‍ताक अहमद खान ने  कहा कि नेता जी के कार्यों की जितनी सराहना की जाये उतनी कम है। नेता जी अपनी सरकार में हर वर्ग के लोगों के कल्‍याण के लिए काम किया। महिलाओं व पिछडे तबके लिए नेता जी हमेशा से आवाज उठाई है।  इस दौरान चकिया विधानसभा इकाई अध्यक्ष प्रभु नारायण यादव, शहाबगंज ब्लाक अध्यक्ष सुनील सिंह मुखिया, अमरसिंह गोंड उर्फ पिंटू बाबा, त्रिलोकी पासवान, मृत्युंजय पांडेय, दशरथ सोनकर, अजय मौर्या, रवि प्रकाश चौबे, राम लाल यादव, संजय यादव, संतोष यादव, राकेश मोदनवाल सहित मौजूद थे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो