सहारनपुर में अपराध गोष्ठी में उपस्थित अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
आज जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स, सहारनपुर में सामुहिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गई। अपराध गोष्ठी में कोरोना संक्रमण एवं अपराध नियंत्रण हेतु गुणात्मक सुधार एवं आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं के सम्बंध में उचित दिशा-निर्देश दिये गये। उक्त अपराध गोष्ठी में समस्त राजपत्रित अधिकारी/थाना प्रभारी/शाखा प्रभारियों के साथ-साथ आबकारी अधिकारी/जिला खनन अधिकारी व सम्भागीय परिवहन अधिकारी, सहारनपुर मौजूद रहे।