बिस्तर पर रजाई ओढ़े पडा था माँ-बेटी का शव, हथियार से सिर पर प्रहार कर हत्या



रोशन जायसवाल

बलिया। भीमपुरा थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव में दलित मां और बेटी की किसी हथियार से सर पर प्रहार करके हत्या कर दी गयी है। शुक्रवार को मड़हे के मकान में दोनों के शव अलग-अलग चारपाई पर रजाई के अंदर पाया गया। घटना गुरुवार की देर रात्रि की बताई जा रही है। शुक्रवार की अपराह्न घर के बगल से गुजरते वक्त दोनों को चारपाई पर लेटे देखा गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस व फॉरेंसिक की टीम ने जांच पड़ताल करने के बाद शव को कब्जे में लेकर थाने चले गए।

भीमपुरा थाना क्षेत्र के अहिरौली हरिजन बस्ती निवासी वीरेंद्र राम विद्युत विभाग में वाराणसी में कार्यरत है। तीनों लड़के उनके साथ वाराणसी में रहते है। उसकी पत्नी सुरजावति देवी (55) व पुत्री रानी (22) ही गांव पर रहते थे। स्थानीय लोगों की माने तो  रानी की शादी भी तय थी। शुक्रवार को अपराह्न वीरेंद्र के मकान के तरफ से कोई महिला गुजरी तो घर मे कोई चहल-पहल नहीं थी। दोनों अपने-अपने बिस्तर पर रजाई ओढ़े पड़े हुए थे। घर मे दरवाजा भी नहीं लगा था। जब महिला को शक हुआ तो उसने पास-पड़ोस के लोगों को बुलाया। 

जब लोगों ने जाकर आवाज लगाई तो कोई उत्तर नहीं मिला। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। दोनों के सर पर किसी हथियार से प्रहार किया गया था। इसमे माँ के चेहरे पर अधिक वॉर किये गए थे। मौके पर पहुँचे एसएचओ ने इसकी जानकारी आलाकमान को दी। हत्या की सूचना पाकर आस-पास के थाने, सीओ रसड़ा और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुँचकर छानबीन करने लगी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार