बसपा सांसद को बड़ी राहत, दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली बलिया की युवती पर दर्ज होगा एफआईआर
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। घोसी से बसपा सांसद अतुल राय को कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने जेल में बंद सांसद पर रेप की शिकायत दर्ज कराने वाली युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एसपी यादव की अदालत ने इस मामले में युवती समेत दो लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया है। सांसद के भाई पवन सिंह की ओर से दिए गए आवेदन के बाद हुई सुनवाई में कोर्ट ने यह आदेश दिया है।
सांसद के भाई ने आरोप लगाया था कि बलिया जनपद के कोटवां नरायनपुर (नरही) निवासी प्रिया राय ने उनके भाई और घोसी के बसपा सांसद अतुल राय के खिलाफ लंका थाने में झूठे तथ्यों के आधार पर रेप समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। प्रिया राय और लक्ष्मणपुर (शिवपुर) निवासी उसका दोस्त सत्यम प्रकाश राय एक साथ मिलकर हनी ट्रैप का कार्य करते हैं।
आपको बता दें कि अतुल कुमार राय पर बलिया की एक युवती ने रेप, धोखाधड़ी और धमकी देने समेत कई धाराओं में केस दर्ज कराया है। शिकायत के अनुसार अतुल राय युवती को लंका स्थित एक अपार्टमेंट के फ्लैट में झांसा देकर ले गए और उनका यौन शोषण किया।
बता दें कि रेप का आरोप लगने के बाद भी लोकसभा चुनाव में बीएसपी के अतुल राय ने बीजेपी के हरिनारायण राजभर को 1,22,018 हजार मतों से हराया। इस सीट पर कुल 11,37,931 मत पड़े और अतुल कुमार को 5,72,258 मत मिले, जबकि भाजपा उम्मीदवार हरिनारायण राजभर को 4,50,240 मत प्राप्त हुआ।