सवार छोड़कर घर जा रहे ऑटो चालक के वाहन को ट्रक ने मारी टक्कर, दो की दर्दनाक मौत
जावेद अंसारी
चन्दौली। मुख्यालय स्थित इलिया मोड़ के समीप नेशनल हाईवे पर रविवार को ट्रक और ऑटो की जबरदस्त टक्कर में दो ऑटो सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले आई और आगे की कार्रवाई में जुट गई।
जानकारी के अनुसार चैनपुर थाना क्षेत्र के लोधिपुर गांव निवासी अमित मिश्रा 20 वर्ष वह अजय खरवार 18 वर्ष अपने ऑटो से बिहार से मुगलसराय स्टेशन पर सवारी छोड़ने के लिए गए थे। मुगलसराय स्टेशन से सवारी छोड़ कर वापस लौटकर दोनों अपने घर बिहार जा रहे थे, जैसे ही वो मुख्यालय स्थित इलिया मोड़ के समीप पहुंचे कि पीछे से ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे ऑटो पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया और दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले आई। मृतक के मोबाइल से परिजनों को सूचित किया। वही मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। भारी संख्या में गांव के लोग व परिजन रोते बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए।