मील का पत्थर साबित होगा राजमार्गों का चौड़ीकरण और नया आरओबी, मार्च तक हो जायेगा तैयार

जिले में कई बड़ी परियोजनाओं का निर्माण कार्य है अंतिम चरण में, जल्द दिखेगा रिजल्ट

- 804 करोड़ रुपये की लागत से वाराणसी-सुल्तानपुर फोरलेन मार्च तक हो जाएगा तैयार

- 868.50 करोड़ रुपये से बन रहा वाराणसी-गाजीपुर फोरलेन चौड़ीकरण सड़क प्रोजेक्ट

- आने वाले दिनों में देशी-विदेशी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र होंगे कई नये विकास कार्य



सुरोजीत चैटर्जी

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में केंद्र और राज्य सरकार की ओर से कराए जा रहे विकास कार्यों के परिणाम जल्द ही दिखने शुरु हो जाएंगे। राजमार्गों का चौड़ीकरण, पुल और आरओबी आदि का निर्माण पूर्ण होने के बाद आमलोगों के लिए बेहद राहत देने वाले होंगे। जिले में स्थित एनएच की सड़कों को जिस प्रकार फोरलेन में बदला जा रहा है, उससे न सिर्फ अन्य जनपदों और प्रदेशों के साथ संपर्क और सुगम हो जाएंगे बल्कि आवागमन में दूरि तय करने में अधिक वक्त नहीं लगेगा। दूसरी ओर, रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर, गंगातट के घाटों का सुंदरीकरण और विश्वनाथ कॉरिडोर आदि मूर्त रूप लेने के बाद निश्चित रूप से देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए और भी आकर्षण का केंद्र बनेगा।



जनपद के सांसद और पीएम नरेंद्र मोदी की पहल पर वाराणसी में व्यापक स्तर पर विकास कार्य कराए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने पहले ही बड़ालालपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल और बाबतपुर से शिवपुर तक चमचमाती सड़क आदि देकर इसके संकेट दे  दिये थे कि अभी बनारस के लिए काफी कुछ करना है। जैसे-जैसे वक्त बीता वैसे-वैसे विकास कार्यों को भी पंख लग गये। शहर से लेकर गांव तक बदलाव दिखने लगा है।



जनपद में फिलहाल 9259.71 करोड़ रुपये की 136 बड़ी परियोजनाएं मूर्त रूप लेने की दिशा में बढ़ रही हैं। उनमें से कई जल्द ही पूर्ण हो जाएंगी। जबकि कुछ प्रोजेक्ट आने वाले महीनों और अगले साल के अंत तक पूरी हो जाने की उम्मीद है। शासन ने इन कार्यों को अमली जामा पहनाने की टाइम लाइन तय कर रखी है। क्योंकि हर हाल में 20022 के विधानसभा चुनाव से पहले इन परियोजनाओं से जनता का लाभांवित कराने का लक्ष्य है।



वर्तमान में 26 ऐसी परियोजनाएं हैं जो 401.93 करोड़ रुपये की से सबसे पहले पूर्ण करने का टार्गेट है। दूसरी ओर, आगामी मार्च माह तक जिन परियोजनाओं को पूरा कर लेना है उनमें 804 करोड़ रुपये लागत की सुल्तानपुर-वाराणसी एनएच मार्ग के फोरलेन चौड़ीकरण का कार्य शामिल है। इसी अवधि में 785 करोड़ रुपये की लागत से घाघरा पुल-वाराणसी सेक्शन परियोजना भी पूरी करनी है।



इसके अलावा 868.50 करोड़ रुपये की लागत से वाराणसी-गाजीपुर फोरलेन चौड़ीकरण कार्य भी आगामी मार्च तक पूर्ण करने का टार्गेट है। राजमार्गों का चौड़ीकरण हो जाने के बाद बनारस की रोड कनेक्टिविटी में उल्लेखनीय बढ़ोतरी होगी। उम्मीद जतायी जा रही है कि यह सड़कें मील का पत्थर साबित होंगी। वहीं, 144 करोड़ रुपये की लागत से चल रहा पंचकोसी परिक्रमा मार्ग, भिखारीपुर तिराहे से एनएच-2 तक चौड़ीकरण, कैंट-पड़ाव मार्ग चौड़ीकरण कार्य अगले दिसंबर माह तक पूर्ण करने का लक्ष्य है।



वहीं, आशापुर क्षेत्र में वाराणसी-गाजीपुर रोड पर मार्ग पर आरओबी, और कोनिया-सलारपुर वरुणा पर पुल निर्माण भी आगामी चार माह में तैयार कर लेने का टार्गेट रखा गया है। सिगरा क्षेत्र में नगर निगम के निकट निर्माणाधीन रुद्राक्ष कंवेशन सेंटर का कार्य तेजी से चल रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीते शनिवार को इन परियोजनाओं समेत अन्य निर्माणाधीन प्रोजेक्ट्स की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये थे।



कुछ परियोजनाओं पर एक नजर

- 1354.67 करोड़ रुपये की रिंग रोड फेज-2 परियोजना 2021-22 के अंत तक पूर्ण करना है। कपसेठी में आरओबी व कालिकाधाम में वरुणा पर पुल निर्माण आगामी जून तक पूरा करना है। लहरतारा-फुलवरिया मार्ग पर दो आरओबी, वरुणा पर पुल व फोरलेन अगले साल दिसंबर तक पूरा होगा। 7.74 करोड़ रुपये के दो प्रोजेक्ट इसी माह और 915.39 करोड़ की 25 परियोजनाएं दिसंबर तक पूरी होंगी। 3396.26 करोड़ रुपये की 39 परियोजनाएं अगले वर्ष मार्च में और 1827.94 करोड़ रुपये की 39 परियोजनाएं दिसंबर 2021 पूर्ण करने का टार्गेट है। 2710.46 करोड़ रुपये की पांच परियोजनाएं 2022 में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। मच्छोदरी में 14.21 करोड़ रुपये की लागत ने बन रहा स्मार्ट स्कूल तीन माह में तैयार करना है। गंगा के 84 घाटों पर सूचना पट्ट लगाने का कार्य दिसंबर तक पूरा कर लेना है। 15.40 करोड़ रुपये की लागत से कराया जा रहा पांडेयपुर, चकरा, सोनभद्र, नदेसर एवं चितईपुर तालाबों विकास कार्य जनवरी में पूर्ण करने का लक्ष्य है। शहर के 720 स्थलों को 128 करोड़ रुपये की लागत से एडवांस सर्विलांस कैमरों से मार्च तक लैस कर दिया जाएगा।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार