रिश्तेदारी निभाने के चक्कर में दरोगा ने युवक को पीटा, किया फर्जी चालान



बृजराज

मुहम्मदाबाद गोहना, मऊ। रानीपुर थाना क्षेत्र के भवनपुरा गांव के एक व्यक्ति ने अपने हलके के एक दरोगा पर बुरी तरह से मारने पीटने का आरोप लगाते हुए मुहम्मदाबाद गोहाना तहसील सभागार में आयोजित तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। 

प्रार्थना पत्र में गांव निवासी रमेश यादव ने बताया कि गांव के सड़क के किनारे कुछ सरकारी कीमती जमीन पर दबंगों ने अपना अवैध कब्जा जमा रखा है। कब्जा बेदखली के लिए जब मैंने प्रशासन से शिकायत किया तो थाने के दरोगा धनंजय सिंह की रिश्तेदारी होने के कारण तरह तरह से प्रताड़ित किए जाने लगा।  

आरोप है कि बीते सोमवार को दिन में 11 बजे दरोगा द्वारा थाने में बुलाया गया और उसे एक कमरे में बंद कर भद्दी भद्दी गाली देते हुए लात घूसों से जमकर पिटाई कर दी गई। जिस से शरीर में कई जगह गंभीर चोटें आगई हैं। एक पक्षी कार्रवाई करते हुए अशांति की आशंका में उप जिलाधिकारी न्यायालय के लिए चालान कर दिया। 

आरोप है कि दरोगा द्वारा उसके विपक्षी के दबाव में उसे फर्जी मुकदमे में फंसाने का प्रयास कर रहे हैं। साथ ही साथ हत्या कराए जाने का षड्यंत्र रच रहे हैं। दरोगा के इस तांडव से पीड़ित का परिवार काफी डरा एवं सहमा हुआ है। तहसील दिवस में उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों से मांग किया कि सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटवाया जाए एवं दरोगा के विरुद्ध निष्पक्ष विभागीय जांच करा कर कारवाई किया जाए।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार