ससुराल में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, मचा कोहराम



आकाश बरनवाल

सैदपुर/गाजीपुर। क्षेत्र के टांडा बैरख निवासी युवक की मंगलवार को लाश संदिग्ध हाल में उसके ससुराल महुलियां गांव स्थित गांगी नदी किनारे बबूल के पेड़ पर लटकी मिली। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

टांडा बैरख निवासी जितेंद्र चौहान 35 पुत्र वासुदेव चौहान की शादी महुलियां निवासिनी लीला संग हुई थी। मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करने वाला जितेंद्र ज्यादातर अपनी ससुराल में ही रहता था। लेकिन लॉकडाउन में वो घर चला गया था और फिर बीते 20 दिनों से पत्नी व अपने 2 पुत्र व एक पुत्री संग ससुराल में ही रहता था। 

परिजनों के अनुसार, वो मानसिक रूप से परेशान चल रहा था और बीती रात वो कहीं चला गया। जिसके बाद उसके ससुरालियों को लगा कि वो कहीं सो रहा होगा। अगले दिन नदी पर गए ग्रामीणों ने बबूल के पेड़ से उसका शव लटका देखा तो हड़कंप मच गया। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों का कहना है कि उसने आत्महत्या की है, वहीं लोगों में अन्य चर्चाएं भी व्याप्त हैं। इस बाबत कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य से संपर्क नहीं हो सका। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा