चंदौली में सभासदों ने खोला मोर्चा, ईओ और चेयरमैन की शिकायत लेकर पहुंची डीएम आफिस





जावेद अंसारी

चंदौली। चंदौली नगर पंचायत के सभासदों का एक दल सोमवार को जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल से मिला। इस दौरान सभासदों ने चेयरमैन रवींद्रनाथ व ईओ राजेंद्र प्रसाद पर गई गंभीर आरोप लगाए। कहा कि चेयरमैन बिना बोर्ड की बैठक आयोजित किए ही मनमाना व बेतरतीब ढंग से नगर में विकास कार्य करा रहे हैं। न तो सभासदों से उनके इलाके में होने वाले कामकाज का प्रस्ताव मांगा जाता है और ना ही दिए हुए प्रस्ताव पर आज तक कोई कार्य ही कराया गया। इसके अलावा जब सभासदगणों ने नगर पंचायत में अपने दायित्व व कार्य से जुड़ी जानकारी जनसूचना अधिकार अधिनियम के तहत मांगी, जिनका जवाब नहीं दिया गया।

इस दौरान सभासदों ने कहा कि हम सभी अपने-अपने वार्ड से चयनित सभासद हैं और जनता अपनी समस्याएं लेकर हमारे पास आती है। ऐसे में यदि हम अपने इलाके के विकास, साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर चेयरमैन के समक्ष अपने प्रस्ताव रखते हैं तो उसे सिरे से नकार दिया जाता है। अब तो बोर्ड की बैठकों का भी आयोजन नहीं किया रहा है। इस बाबत जब पूछा गया तो उन्होंने शासन के आदेश का हवाला देकर हम सभी को टरका दिया। आरोप लगाया कि हम सभी सभासदगणों के प्रति चेयरमैन व ईओ का रवैया ठीक नहीं है। लगातार हमारे प्रस्तावों को नकारा जा रहा है और किसी भी इलाके में काम कराने को लेकर क्षेत्रीय वार्ड सभासद के प्रस्ताव को ध्यान नहीं दिया जाता है। ऐसे में हम सभी को जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में नगर के विकास में गतिरोध बना हुआ है। कहा कि ऐसे ही चलता रहा तो हम सभी सभासदगण सामूहिक रूप से इस्तीफा देने को विवश होंगे। इस पर डीएम ने भरोसा दिया कि प्रकरण को गंभीरतापूर्वक देखते हुए आप सभी की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। इस अवसर पर जमशेद अहमद, उपेंद्र तिवारी, विजय कुमार, नागेंद्र सिंह, रामचंद्र, बबलू सोनी, सीमा गुप्ता, प्रियंका, रीता देवी, अशोक कुमार, महेश जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार