चंदौली सीडीओ के आवास को चोरों ने बनाया निशाना, डीएम बंगले से चंद कदम की दूरी पर हुई चोरी





जावेद अंसारी

चंदौली। पालीटेक्निक कालेज परिसर स्थित सीडीओ आवास को मंगलवार की रात हौसला बुलंद चोरों ने निशाना बनाया। सीसीटीवी कैमरे व सुरक्षा कर्मियों से लैस सीडीओ डा. एके श्रीवास्तव के सरकारी आवास में घुसे लोगों ने घटना को अंजाम दिया और निकल गए। चोरी की उक्त घटना उस वीआईपी इलाके में हुई जहां डीएम बंगला, एएसपी आवास व एसडीएम आवास है। इन आवासों के ईद-गिर्द सुरक्षा पहरा होने के बाद चोर चोरी करने में सफल रहे। बुधवार को सीडीओ की सूचना पर कोतवाल अशोक कुमार मिश्रा व सीओ सदर कुंवर प्रभात सिंह मौके पर पहुंचे और पूरे आवास का बकायदा मुआयना किया।

सीओ सदर की मौजूदगी में सदर कोतवाली पुलिस ने सर्वप्रथम आवास के चारों तरह लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग को कम्प्यूटर स्क्रीन पर एक-एक कर खंगाला। इसके बाद आवास के पिछले हिस्से में जाकर खिड़कियों व घर के अंदर जाने वाले विभिन्न रास्तों की गहनता से तफ्तीश की। इस दौरान पुलिस को पिछले हिस्से में लगी खिड़की क्षतिग्रस्त हाल में मिली। प्रथम दृष्टया चोरों द्वारा खिड़की के दो एंगल को तोड़कर अंदर घुसने की आशंका व्यक्त की जा रही है। पुलिस आवास पर घंटों छानबीन में जुटी रही। बावजूद इसके वहां से चोरी सामान किसी भी सामान की जानकारी उपलब्ध नहीं हो पायी। 



उधर, दूसरी ओर सीडीओ आवास पर हुई चोरी को लेकर पुलिस महकमा स्थिति स्पष्ट करने से कतराता नजर आया। फिलहाल अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सरकारी आवास से किन वस्तुओं की चोरी हुई है। उधर, आवास पर भारी फोर्स द्वारा छानबीन किए जाने की चर्चा नगर सहित आसपास के इलाकों में रही। इस संबंध में सीओ सदर कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि चोरी की घटना को लेकर कोई लिखित सूचना पुलिस को प्राप्त नहीं है। सीडीओ के मौखिक जानकारी पर पुलिस तफ्तीश कर रही है। फिलहाल पूछताछ के लिए पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। 

उधर, सीडीओ डा. एके श्रीवास्तव ने बताया कि सुबह चोरी की सूचना पुलिस को देने के बाद मीटिंग में चला गया था। पुलिस कार्यवाही के बाद ही कुछ मालूम चल पाएगा। अभी तक पुलिस को लिखित सूचना नहीं दी गयी है जिसे देने की कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार