कोइरीपुर मुसहर बस्ती के बच्चों की दिवाली में ‘खुशियों की मिठास’
वनवासी समाज को मिष्ठान वितरित, बच्चे बोले, ‘हैप्पी दिवाली....’
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। गरीबी का संत्रास झेल रहे कोइरीपुर मुसहर बस्ती के महिलाओं, बुजुर्गों व बच्चों को धनतेरस के अवसर पर मिठाइयां व खिलौने वितरित किये गये। यह वहीं गांव है जहां लॉकडाउन के दौरान मुसहर समुदाय के लोगों के समक्ष खाद्यान का गंभीर संकट पैदा हो गया था और लाचारी में उन्हें अंकरी घास खानी पड़ी थी।
वरिष्ठ पत्रकार विजय विनीत ने कोइरीपुर मुसहर बस्ती के लोगों को भरोसा दिलाया था कि दीपावली के मौके पर उन्हें मिठाइयां वितरित करेंगे। वादे के मुताबिक श्री विनीत के अलावा चिरईगांव के प्रधान धनंजय सिंह मौर्य, समाजसेवी संजीवन मौर्य और आशु मौर्या ने मिलकर मुसहर समुदाय के लोगों को मिष्ठान वितरित किया। इस मौके पर क्षेत्रीय पत्रकार मनीष मिश्र भी मौजूद रहे।
रिष्ठ पत्रकार विजय विनीत, ग्राम प्रधान धनंजय मौर्य व समाजसेवी संजीवन मौर्य ने मुसहर समुदाय के लोगों को भरोसा दिलाया कि हम सभी आगे भी उनके सुख-दुख में भागीदार बनेंगे। साथ ही वंचित समाज के उत्थान के लिए हरंसभव प्रयास किया जायेगा। मिष्ठान वितरण के मौके पर बड़ागांव क्षेत्र के पत्रकार व समाजसेवी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों मुसहर समुदाय के लोगों को कंबल, शाल, टार्च, खिलौने और खेल के सामान वितरित किये गये थे।