वेव शुगर मिल के वर्तमान पेराई सत्र का उद्घाटन



 सतेंद्र चौधरी 


बिजनौर स्थानीय वेव शुगर मिल बिजनौर में गन्ना पेराई का उद्घाटन आज रविवार विधिवत हवन पूजन के पश्चात संपन्न हो गया है मुख्य जजमान जीएम टेक्निकल प्रवीण शर्मा रहे पंडित अमरीश कुमार शर्मा ने विधि विधान के साथ हवन कराया मुख्य अतिथि माननीय विधायक सदर सूची मौसम चौधरी विशिष्ट अतिथि यूपी कोऑपरेटिव बैंक के डायरेक्टर इंदू सिंह एवं डॉ बीरबल सिंह रहे, मौके पर मिल के मुख्य प्रधान प्रबंधक इसरार अहमद , प्राशसनिक अधिकारी एके सिंह, जी एम कैन राहुल चौधरी ,जी एम प्रोडक्शन ,कपिल शर्मा फाइनेंस हेड अशोक हुड्डा, बीआर वर्मा आदि अधिकारी तथा सम्मानित किसान पदम सिंह , नाउबहर सिंह ,शिबू मास्टर अतुल जी ,समिति चेयरमैन बृजपाल सिंह वीरेंद्र सिंह डॉक्टर तौसीफ केवी राणा नीरज चौधरी राजीव सिंह बिट्टू सिंह आदि भारी मात्रा में किसान उपस्थित रहे प्रथम बुग्गी पोखर सिंह पुत्र हुकुम सिंह पैदा की बैलगाड़ी का पूजन विधायक सदर द्वारा फीता काटकर किया गया और किसान को एक कंबल मिठाई ₹501 से पुरस्कृत किया गया तथा ट्रॉली के प्रथम किसान सगुन कुमार सिंह पुत्र दीपेंद्र सिंह ग्राम भरेरा की तौल कॉपरेटिव बैंक के डायरेक्टर इंदू सिंह द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया और इन्हें भी एक कंबल मिठाई ₹501 से पुरस्कृत किया गयाl ट्रिपल के प्रथम किसान महबूब पुत्र एवं बादशाहपुर की तौल डॉ बीरबल सिंह ने फीता काटकर किया और इन्हें भी ₹501 एक कंबल तथा मिठाई देकर सम्मानित किया गयाl उद्घाटन के पूर्व अखंड पाठ हुआ और ज्ञानी अरविंद पाल गोल्डी ने केन कैरियर पर अरदास किया मुख्य प्रधान प्रबंधक इसरार अहमद ने दुआएं पड़ी तथा पंडित अमरीश कुमार शर्मा ने विधिवत हवन पूजन कराया और केंन कैरियर में गन्ना डालकर मिल का पेराई सत्र 2020 -21 का शुभारंभ हेतु उद्घाटन आज किया गया


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार