दो दिनी दौरे पर बनारस आयेंगे प्रधानमंत्री मोदी, निहारेंगे देव दीपावली
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिनी दौरे पर 29 नवंबर को आएंगे। वह 30 को गंगातट के घाटों पर विश्वविख्यात देव दीपावली का नजारा लेंगे। इस चर्चा को मानें तो जनपद के कई अधिकारियों को आवश्यक तैयारी की शुरुआत करने के संकेत शनिवार को दे दिये गये।
माना जा रहा है कि पीएम अपने दौरे के पहले दिन सेवापुरी विकास खंड में जनसभा कर सकते हैं। उसके बाद दूसरे दिन देव दीपावली की शाम वह घाटों पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराएंगे। हालांकि देव दीपावली पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन की पूरी संभावना है। मोदी के आगमन और संभावित कार्यक्रमों को देखते हुए अफसरों ने स्थलों का मौका-मुआयना शुरु कर दिया।
एमएलसी चुनाव के कारण लागू आचार संहिता के मद्देनजर उम्मीद जतायी जा रही है कि पीएम अपने दौरे में उन परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास नहीं करेंगे। जिन परियोजनाओं को गत दिनों के वर्चुअल लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम से हटा दिया गया था, लेकिन ऐसी परियोजनाएं लोकार्पित कर सकते हैं, जो उनके आगमन से पहले पूर्ण हो जाएंगी।