पत्रकार को मिली जान से मार डालने की धमकी, सहारनपुर के पत्रकारों में भारी रोष




पत्रकारों को धमकाने वाले हो जल्द सलाखों के पीछे

सुशील कपिल वीआईपी प्रेस क्लब अध्यक्ष सहारनपुर


सहारनपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष के पति माजिद अली के विरुद्ध कोतवाली नगर सहारनपुर में दर्ज मुकदमे की खबर चलाना एक पत्रकार को उस समय भारी पड़ गया, जब खबर चलाने से बौखलाए माजिद अली के एक समर्थक ने इस पत्रकार को देख लेने की धमकी दे डाली। पत्रकार को मिली धमकी को लेकर जनपद सहारनपुर के पत्रकारों में भारी रोष ।पत्रकार को धमकी को लेकर वीआईपी प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार कपिल ने धमकी देने वाले की पुलिस प्रशासन से शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।

 आपको बता दें जिला पंचायत अध्यक्ष के पति माजिद अली सहित कुछ लोगों के विरुद्ध जनपद सहारनपुर के थाना नगर कोतवाली में एक मुकदमा दर्ज हुआ था। पंजीकृत मुकदमे की खबर न्यूज़ परिक्रमा द्वारा बने सोशल मीडिया के ग्रुप पर इस खबर को जनहित में चलाया गया बस फिर क्या था इसी खबर से बौखलाए ग्राम दबकी जुनारदार निवासी जीशान गढ़ा अपना आपा खो बैठा तथा उक्त पत्रकार नवाजिश खान के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी की और एक पत्रकार के सामने भद्दी भद्दी गालियां देकर जल्द ही निपट लेने की धमकी दे डाली। जब इस बात का विरोध उक्त पत्रकार द्वारा किया गया तो जिसान उसके परिवार को ही निपटा देने की धमकी दे डाली। इतना ही नहीं जीशान गाढ़ा द्वारा न्यूज़ परिक्रमा से जुड़े एक अन्य साथी को भी धमकी देते हुए बोला कि जल्द ही उसका इलाज करा दिया जाएगा। पत्रकारों को मिली जान से मारने की धमकी को लेकर जिले भर के पत्रकारों में भारी रोष छा गया। वीआईपी प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष सुशील कपिल ने भी नवाजिश को मिली जान से मारने की धमकी पर रोष जताते हुए कहा कि यदि पत्रकार को धमकाने वाले की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं होगी तो उनके पत्रकार साथियों को आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा । उक्त घटना की तहरीर वरिष्ठ पत्रकार नवाजिश खान द्वारा पुलिस को दे दी गई है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार